विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2024

Joe Root: इतिहास के पन्नों में जो रूट ने लिखा अपना नाम, 144 सालों में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

Most Hundreds for England in Test: जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने करियर का 34वां शतक लगाया है.

Joe Root: इतिहास के पन्नों में जो रूट ने लिखा अपना नाम, 144 सालों में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका
Joe Root: जो रूट इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लॉर्ड्स में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक ठोक इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. जो रूट अपने 34वें टेस्ट शतक के साथ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें, जो रूट ने इसी मुकाबले की पहली पारी में शतक जड़ा था. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने करियर का 34वां शतक लगाया है. रूट ने सीरीज की दूसरी पारी में 111 गेंदों में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. हालांकि, शतक लगाने के बाद वो आउट हुए. रूट ने दूसरी पारी में 121 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े. बता दें, पहली पारी में उन्होंने 206 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए थे.

जो रूट ने टेस्ट की 145 मुकाबलों की 265 पारियों में 51.14 की औसत से 12377 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 34 शतक और 64  अर्द्धशतक आए हैं. इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं, जिन्होंने 161 मैचों की 291 पारियों में 33 शतक और 57 अर्द्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर केविन पीटरसन हैं, जिन्होंने 104 टेस्ट की 181 पारियों में 23 शतक लगाए हैं, जबकि वैली हैमंड 22 शतकों के साथ चौथे और इतने ही शतकों के साथ कॉलिन काउड्रे पांचवें स्थान पर हैं. जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 34 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

इंग्लैंड के पास दूसरे मैच में बड़ी बढ़त

श्रीलंका ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद इंग्लैंड ने जो रूट और गस एटकिंसन की शतकीय पारियों के दम पर 427 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका पहली पारी में सिर्फ 196 रन ही बना पाई. वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जो रूट के शतक के दम पर 251 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 483 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और दूसरे मैच को अपने नाम करने के लिए उसे अब कोई चमत्कार ही करना होगा.

यह भी पढ़ें: कभी विराट कोहली से होती थी तुलना, अब PCB पर जमकर बरसा पाकिस्तानी क्रिकेटर, लगाए- पक्षपात, झूठे वादों के आरोप

यह भी पढ़ें: पैरा एथलीट प्रीति पाल की कहानी : कभी मां-बाप ने सुने ताने, इतिहास रचा तो मिठाई के साथ पहुंच रहे लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: