लंदन:
एक नए सर्वेक्षण में कहा गया है कि हवाई यात्री कभी-कभी विमान के चालक दल के सदस्यों से बेवकूफाना और अजीबोगरीब गुजारिश करते हुए यह तक कह देते हैं कि काफी शोर हो रहा है, कृपया इंजन को बंद कर दीजिए या खिड़कियां खोल दीजिए। वर्जिन अटलांटिक विमानन कंपनी के चालक दल के करीब तीन हजार सदस्यों पर किए सर्वेक्षण में पाया गया कि कुछ हवाई यात्री यह तक नहीं समझ पाते कि विमान की खिड़कियां क्यों बंद हैं, जबकि कुछ सोचते हैं कि इंजन बंद कर देने से शोर कम हो जाएगा। असुविधा महसूस कर रहे यात्री जो अजीब सवाल करते हैं उनमें सबसे आम सवाल होता है, क्या आप खिड़कियां खोल सकते हैं। ऐसे यात्री 35 हजार फुट की ऊंचाई पर होने वाले वायु दबाव से अवगत नहीं होते। द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, एक अन्य सवाल पूछा जाता है, क्या आप इंजन बंद कर सकते हैं, क्योंकि इससे काफी शोर हो रहा है। लोग यह भी सवाल पूछ डालते हैं कि क्या कप्तान वायु विक्षोभ को रोक सकते हैं। सर्वेक्षण बताता है कि कई हवाई यात्री काफी उच्च स्तर की सुविधा चाहते हैं। वे चालक दल के सदस्यों से यह तक पूछ लेते हैं कि क्या आप बता सकते हैं कि शॉवर कहां होगा। एक सदस्य ने बताया कि एक यात्री ने उससे कहा कि उसे अपनी बॉर्बी डॉल की मालिश करानी है। विमान पर मौजूद कम स्थान से अनभिज्ञ कुछ यात्री पूछते हैं, क्या आप हमारे बच्चों को प्लेरूम तक ले जा पाएंगे और क्या विमान में मैक्डॉनल्ड है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंजन, हवाई यात्री