विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2017

उत्तर कोरिया ने नए रॉकेट इंजन का किया परीक्षण

उत्तर कोरिया ने नए रॉकेट इंजन का किया परीक्षण
किम जोंग-उन ने इस बात पर जोर दिया कि पूरी दुनिया जल्द ही देखेगी.
सोल: उत्तर कोरिया ने उच्च क्षमता वाले एक नए रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है. केसीएनए की खबर के अनुसार, परीक्षण का निरीक्षण करते हुए नेता किम जोंग-उन ने 'इस बात पर जोर दिया कि पूरी दुनिया जल्द ही देखेगी कि आज की महान विजय का क्या महत्व है.' किम अपनी बात के जरिए यह संकेत दे रहे थे कि उत्तर कोरिया एक नया उपग्रह रॉकेट प्रक्षेपित करने की तैयारी कर रहा है. केसीएनए ने कहा, 'नए इंजन के विकास से बाह्य अंतरिक्ष विकास क्षेत्र में विश्वस्तरीय उपग्रह स्थापित करने की क्षमता के लिए जरूरी वैज्ञानिक एवं तकनीकी नींव रखने में मदद मिलेगी.' रॉकेट इंजन को आसानी से मिसाइलों में प्रयोग किया जा सकता है.

बाहरी पर्यवेक्षकों का कहना है कि परमाणु हथियारों से लैस प्योंगयांग का अंतरिक्ष कार्यक्रम हथियार परीक्षणों को छिपाने के लिए है.

नए अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन अमेरिका के सहयोगी जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करने के बाद कल बीजिंग पहुंचे. उन्होंने कहा कि अमेरिका प्योंगयांग के साथ धर्यपूर्वक कूटनीति चलाने की 'विफल' तरकीब पर अब काम नहीं करेगा. टिलरसन ने यह चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का विकल्प मौजूद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर कोरिया, रॉकेट इंजन, किम जोंग, Kim Jong Un, North Korea, Rocket Engine