विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2011

ये बच्चे हैं, ये सब जानते हैं...!

वाशिंगटन: जो शिशु बहुत छोटे हैं और यहां तक वे बोल भी नहीं सकते, वे वयस्कों की बातों में कई शब्दों को अच्छी तरह समझ लेते हैं तथा उनका दिमाग भी बड़े लोगों की तरह उन शब्दों पर विचार करता है। कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के एक दल ने एक अध्ययन के आधार पर कहा है कि जब सालभर का शिशु किसी शब्द को सुनता है तब उसका भी दिमाग वयस्कों की भांति न केवल उस शब्द पर विचार करने लगता है बल्कि उतना ही समय समय लेता है जितना वयस्कों का दिमाग लेता। शोधकर्ताओं का कहना है कि शिशु न केवल शब्दों पर विचार करता है बल्कि वह उसका मतलब भी समझने में सक्षम होता है। मुख्य शोधकर्ता कैथरीन ट्रेविस ने कहा, शिशु भी शब्दों का मतलब जानने के लिए उसी मस्तिष्क प्रक्रिया तंत्र का इस्तेमाल करते हैं जिसका वयस्क करते हैं या मतलबों के डाटाबेस से उसका सटीक मतलब निकालने लगता है। यह डाटाबेस लगातार वयस्क होने तक अद्यतन होता रहता है। यह अध्ययन सेरेब्रल कॉर्टेक्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्चे, वाशिंगटन