सांप जानवरों के साम्राज्य से उन जीवों में से हैं जो हमें भयभीत करते हैं और रोमांचित भी कर सकते हैं. सांप का एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकी नाम के सांप को चम्मच से पानी पीते (Snake Drinking Water from a Spoon) देखा गया. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
सांप के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक प्यारा सा वेस्टर्न होगनोस (Western Hognose Snake) चम्मच से पानी पी रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'हमारा छोटा सा बच्चा कितना बिगड़ चुका है.'
सांप जिस वक्त पानी पी रहा था तो उसके आंखों के ऊपर स्किन चिपकी हुई थी. सांप के मालिक ने बताया, 'यह एक ऐसा दौर है, जब सांप बड़ी मुश्किल से देख पाते हैं. ऐसा लोकी के साथ वर्ष में 3/4 बार होता है. वो देख नहीं पाता तो दुखी रहता है. इसलिए वो ऐसे पानी नहीं पी पाता. इसलिए इसको चम्मच से पानी पिलाया गया.'
देखें Video:
13 जून को इस वीडियो को पोस्ट किया गया था. जिसके अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह कितना खूबसूरत है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सांप कितना क्यूट है. देखिए कितने शानदार तरीके से पानी पी रहा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं