हाथी के बच्चे (Baby Elephant) का एक दिल छू लेने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. हाथियों को केला काफी पसंद आता है. सोचिए भूखे हाथी के सामने ढेर सारे केले छोड़ दिए जाएं तो वो क्या करेगा. जाहिर सी बात है कि सारे खा जाएगा. ठीक ऐसा ही हाथी के बच्चे के साथ. जैसे ही हाथी के बच्चे (Baby Elephant) को सड़क पर काफी सारे केले (Baby Elephant Playing with Bananas) नजर आए तो वो खुशी के मारे उछल पड़ा. ट्विटर पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
हर साल 12 अगस्त (12 August) को वर्ल्ड एलिफेंट डे (World Elephant Day) मनाया जाता है. इस मौके पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने हाथी का मजेदार वीडियो शेयर किया. जहां हाथी का बच्चा केलों के साथ खेलता नजर आ रहा है. पहले वो केले की एक ब्रांच को दूर फेंकता है और फिर उसके पीछे दौड़कर उसको पकड़ता है. फिर पास में खड़ी उसकी मां से केले छीनता है और केलों के साथ खेलने लगता है.
सुशांत नंदा ने मजेदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वर्ल्ड एलिफेंट डे की तैयारी.' अगर आप जानवरों से प्रेम करते हैं. खासकर हाथी के बच्चों से यह वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा.
देखें Video:
Preparing for tomorrow's world elephants day.. pic.twitter.com/JdUyq2G957
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 11, 2020
इस वीडियो को सुशांत ने 11 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक 30 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने कमेंट में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Kids are kids, whether elephant or human being.. Always sweet n innocent.
— sanjoy patnaik (@sanjoypatnaik) August 12, 2020
D baby seems excited for the celebrations
— @$ (@astheticgirl25) August 11, 2020
Choto seem to save some for later use .. side me rakh diya
— Nisha rai (@nisharai_ggc) August 11, 2020
Baby s are always a pleasure to watch... They are so playful!
— Vyom Mitra (@MitraVyom) August 11, 2020
Oh, how cute! Great to see animals playing! Precious!
— Debbie Nester (@DebbieNester1) August 11, 2020
वीडियो को मूल रूप से चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन ग्रेटर गुडगॉर्ग ने यूट्यूब पर शेयर किया है. नीचे पूरा वीडियो देखें...
विश्व हाथी दिवस पशु की दुर्दशा के बारे में जागरूकता लाने और इसके संरक्षण में मदद करने के लिए समर्पित दिन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं