विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2014

कोच्चि : तेजाब हमले का शिकार बना कुत्ता

कोच्चि:

एक आदमी ने पड़ोसी के कुत्ते पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसकी एक आंख की रोशनी चली गई और वह गंभीर रूप से जल गया।

पुलिस ने आज यहां बताया कि आरोपी रात को पड़ोसियों के घरों के आसपास टहलता था और उसने कुछ घरों में सेंधमारी भी की थी। उस दौरान एक पामेरियन कुत्ता भौंकना शुरू कर देता था, जिससे पड़ोसी सतर्क हो जाते थे।

कुत्ते के भौंकने के कारण उससे चिढ़ चुके आरोपी ने सुबह उस पर तेजाब फेंक दिया। तब कुत्ता सो रहा था। कुत्ते के भौंकने की आवाज सुन कर उसका मालिक उठा। उसने देखा कि कुत्ता तेजाब से बुरी तरह जल गया था। पुलिस ने बताया कि 67 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजाब हमला, कोच्चि, कुत्ते पर फेंका तेजाब, Acid Attack, Acid Attack On Dog
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com