राजस्थान के अलवर जिले में एक परिवार ने अपने नवजात शिशु का नाम भारतीय नौसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) के नाम पर रखा है. इस शिशु का जन्म 1 मार्च को उस समय हुआ जब विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan Varthaman) को पाकिस्तान छोड़ने वाला था. बच्चे के दादा जनेश भूटानी ने बताया, ‘‘मेरी पुत्रवधु ने शुक्रवार शाम बेटे को जन्म दिया. हमने वायुसेना के पायलट के सम्मान में उसका नाम भी अभिनंदन (Abhinandan) रखा है. हमें पायलट अभिनंदन (Pilot Abhinandan) पर गर्व है इसलिए हमने परिवार में आए इस नये मेहमान का नाम अभिनंदन रखा है.''
IAF के बालाकोट हमले के कुछ मिनट बाद हुआ बच्चे का जन्म, घरवालों ने रख दिया 'मिराज सिंह राठौर' नाम
उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रवधु सहित पूरा परिवार कई दिनों से इस घटनाक्रम को टीवी पर देख रहा था. वहीं, प्रसूता सपना देवी ने कहा, ‘‘अभिनंदन नाम के जरिए मैं अपने बेटे को हमारे जाबांज पायलट की दिलेरी की याद दिलाती रहूंगी. मैं चाहूंगी कि मेरा बेटा भी बड़ा होकर उसी की तरह बहादुर सैनिक बने.''
यह परिवार अलवर के किशनगढ़ बास में रहता है. उल्लेखनीय है कि मिग 21 (MiG 21) उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन का विमान बुधवार (27 फरवरी) को नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर गिरा था और पैराशूट से कूदने पर पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने उन्हें पकड़ लिया था. वह शुक्रवार (1 March) को हिंदुस्तान लौटे.
...इस वजह से IAF पायलट अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तान ने भारत को लौटाने में की देरी!
इससे पहले बुधवार (27 फरवरी) को नागौर के एक परिवार ने अपने नवजात शिशु का नाम मिराज रखा. मिराज (Mirage) भारतीय वायुसेना का वह विमान है जिसका इस्तेमाल नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ठिकानों पर हमलों के लिए किया गया. इससे प्रेरणा लेकर डाबड़ा गांव की दंपत्ति ने अपने बेटे का नाम 'मिराज सिंह राठौड़' (Mirage Singh Rathore) रखा है.
इनपुट - भाषा
VIDEO: विंग कमांडर अभिनंदन को लेने जा रहे माता-पिता का लोगों ने तालियों से किया स्वागत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं