विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2011

दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट 'आकाश' लॉन्च

New Delhi: लोगों और कम्प्यूटर के बीच की दूरी कम करने के उद्देश्य से भारत ने बुधवार को विश्व का सर्वाधिक सस्ता टैबलेट आकाश पेश किया। इसकी कीमत 2250 रुपये है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने टैबलेट को पेश करते हुए कहा, "यह इतिहास में मील का एक पत्थर है। यह शिक्षा के प्रसार में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा।" इस टैबलेट को तैयार करने में पांच वर्ष लगे हैं। उन्होंने कहा, "यह उपकरण केवल भारतीय छात्रों के लिए नहीं है बल्कि इससे दुनिया के छात्र भी लाभान्वित होंगे। हमारा उद्देश्य टैबलेट की कीमत 10 डॉलर से कम रखना है।" सिब्बल ने कहा कि यह टैबलेट ग्रामीण इलाकों के छात्रों को प्रौद्योगिकी तक पहुंच बनाने में मदद करेगा जो 21वीं सदी को परिभाषित करेंगे। ज्ञात हो कि  सॉफ्टवेयर कम्पनी एचसीएल के सात इंच स्क्रीन वाले एक टैबलेट की भारतीय बाजार में कीमत 11000 रुपये है। एक सरकारी परियोजना के तहत उच्च शिक्षा के छात्रों को यह टैबलेट 1125 रुपये में उपलब्ध होगा। टैबलेट की आधी कीमत सरकार वहन करेगी। इस टैबलेट की प्रौद्योगिकी का विकास एवं निर्माण संयुक्त रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं डाटा विंड ने किया है। सरकार शुरुआती चरण में एक लाख टैबलेट खरीदेगी। Indian wonder tablet कहे जा रहे टैबलेट 'आकाश' को लॉन्च कर दिया है। सरकार ने छात्रों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने और गरीबों के सपने को साकार करने के लिए पूरी तरह देश में ही निर्मित  बेहद कम कीमत का हैंड कप्यूटर 'आकाश' उतारा है। दुनिया में सबसे कम कीमत के आंके जाने वाले इस कंप्यूटर के विशेष फीचरों से मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने पर्दा हटाया। इसकी कीमत सिर्फ 1770 रुपये है। हालांकि इस पीसी की मैन्यूफैक्चरिंग लागत करीब तीन हजार रुपये है। इसका मकसद 25,000 कॉलेजों और 400 विश्वविद्यालयों को ई-लर्निंग प्रोग्राम से जोड़ना है। इस टैबलेट कंप्यूटर में web browser, PDF reader, media player, remote device जैसी तमाम खूबियां हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साक्षात, 1770 रुपये, टैबलेट, लॉन्च