ICC Womens T20 World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल (Womens T20 World Cup Final) मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया 85 रन से मुकाबला हार गया और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप चैम्पियन बना. टीम इंडिया के हारते ही पाकिस्तानी फैन्स (Pakistan Fan) भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ट्रोल करने लगे. जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने करारा जवाब दिया है.
2 हजार फुट की ऊंचाई से कुत्ते को लेकर कूद गया शख्स, जमीन पर आने के बाद किया कुछ ऐसा... देखें Video
India lost only one game in the tournament. So did Australia. Both teams lost to each other. India beat Aus in the tournament opener. Australia beat India in the finals. Such is life.... #WT20WC #AusvInd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 8, 2020
मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भारत टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच हारा और ऑस्ट्रेलिया भी... दोनों टीमें एक दूसरे से हारीं. भारत ने टूर्निंमेंट की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को हराया और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराया. यही जिंदगी है...'' उनके इस ट्वीट्स पर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स ने भारतीय क्रिकेटर्स का मजाक बनाना शुरू कर दिया.
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, ''ठीक 'वैसे ही जैसे चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.' जिस पर आकाश चोपड़ा ने लिखा, ''उस फाइनल के अलावा बताइए आप कितने नॉकआउट मैच खेले हैं. महिला और पुरुष को मिलाकर. जिनके घर शीशे के होते हैं वो लाइट जलाकर कपड़े नहीं बदलते दोस्त.''
How many knockouts did your team play since that final? Men and Women included. Jinke ghar sheeshe ke hote hain voh light jala ke kapde nahin badalte, dost https://t.co/xUiL4hIePP
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 8, 2020
बता दें, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शुरुआत में 124 रन से हराया था, फिर दोनों चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़े थे, जिसमें टीम इंडिया को 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तानी फैन्स ने वही बात को याद दिलाते हुए भारतीय क्रिकेटर्स को ट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन आकाश चोपड़ा ने वहां भी उनकी बोलती बंद कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं