सोशल मीडिया पर एक आधार कार्ड (Aadhar card) की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस आधार कार्ड में जो गलती हुई है उसे देखकर हर कोई हैरान है. ये मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं (badaun) का है. इससे पता चलता है कि आधार कार्ड बनाने में कितनी लापरवाही की जाती है. ये मामला तब सामने आया जब बच्चे के माता-पिता उसका एडमिशन कराने के लिए स्कूल गए. अधिकारियों ने सोमवार को कहा, कि एक बच्चे को यहां के एक सरकारी स्कूल में प्रवेश से वंचित कर दिया गया क्योंकि उसके नाम के स्थान पर "मधु का पंचवा बच्चा" (baby five of madhu) लिखा हुआ था. उन्होंने बताया कि कार्ड में आधार नंबर भी नहीं था.
मामला शनिवार को तब सामने आया जब बिलसी तहसील के गांव रायपुर निवासी दिनेश अपनी बेटी आरती का दाखिला कराने प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि एक टीचर एकता वार्ष्णेय ने उसे एडमिशन देने से इनकार कर दिया. टीचर ने दिनेश से आधार कार्ड ठीक कराने को कहा.
New type aadhar card pic.twitter.com/2EFdXKQVUc
— SAURABH Khandelwal (@SAURABH25869060) April 4, 2022
आधार कार्ड की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा, "डाकघरों और बैंकों में आधार कार्ड तैयार किए जा रहे हैं. घोर लापरवाही के कारण गलती हुई है. हम बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क करेंगे और इस तरह की लापरवाही में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं