
लॉकडाउन की बीच सड़कों पर जंगली जानवरों को घूमते हुए देखा या सुना होगा लेकिन एटीएम (ATM) मशीन में सांप को घुसते हुए शायद ही आपने कभी देखा या सुना होगा. जी हां हाल ही में गाजियाबाद के कविनगर गोविंदपुरम इलाके के एक बैंक के एटीएम मशीन में सांप का घुसते हुए वीडियो सामने आया है. आप इस वीडियो में साफ देख सकते हैं, लोग एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लाइन में खड़े हैं और एटीएम के अंदर सांप आराम से घूम रहा है.
ATM के बाहर खड़े लोगों को देखकर सांप को बाहर जाने का रास्ता नहीं मिला तो वह एटीएम मशीन के ऊपर चढ़ गया और फिर धीरे से एटीएम के अंदर घुस गया. लेकिन दूसरी तरफ यह इस वीडियो को देखने के बाद एक चीज तो साफ है कि आगे से जब भी पैसा निकालने जाए तो एटीएम मशीन से सावधानी के साथ पैसा निकाले.
#Snake in @ICICIBank #ATM@ICICIBank_Care to keep its business areas safe for people?
— Deepak Kumar Vasudevan (@lavanyadeepak) May 8, 2020
Credits: @Whatsapp pic.twitter.com/Vdq40xKSqP
रिपोर्ट के मुताबिक सांप को एटीएम मशीन के आसपास घुमता हुआ देखकर गार्ड ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. साथ ही लोगों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दी जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने अपनी खास टीम को सांप का रेस्क्यू के लिए भेजा. टीम मौके पर पहुंच कर सांप को एटीएम से निकालकर उसे जंगल में छोड़ दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु के एटीएम मशीन के आसपास भी सांप को देखा गया था.
आपको बता दें कि यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग डर भी रहे हैं लेकिन कई लोग इस पर कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं