विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

फिर वायरल हुआ वह वीडियो, जिसमें एक फैन ने की थी स्टेफी ग्राफ से शादी की पेशकश

फिर वायरल हुआ वह वीडियो, जिसमें एक फैन ने की थी स्टेफी ग्राफ से शादी की पेशकश
नई दिल्ली: पुरानी यादों में खो जाना आमतौर पर हमेशा ही बेहद सुखद एहसास देता है, और खासतौर से तब, जब वह आपके किसी चहेते को लेकर किसी की दीवानगी से जुड़ा हो... पिछले गुरुवार, यानी 5 मई को विम्बल्डन (Wimbledon) के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट पर 'थर्सडे थ्रोबैक' के तहत पूर्व टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ (Steffi Graf) का एक काफी पुराना ऐसा ही वीडियो अपलोड किया गया, जो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो गया है...

'ए फैन प्रपोज़ेस टु स्टेफी ग्राफ' (A fan proposes to Steffi Graf) शीर्षक के साथ पोस्ट किए गए इस वीडियो को न सिर्फ फेसबुक पर लगभग 20 लाख बार देखा जा चुका है, बल्कि इसे माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है...

यह वीडियो वर्ष 1996 का है, और पहले से ही काफी मशहूर है... दरअसल, 1996 में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विम्बल्डन के महिला एकल सेमीफाइनल के दौरान शीर्ष वरीयता प्राप्त जर्मनी की स्टेफी ग्राफ का मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त जापान की किमिको डेट (Kimiko Date) से हो रहा था, और उसी दौरान स्टेफी के सर्व कर पाने से पहले दर्शकों में से एक प्रशंसक ने चीखकर पूछा था, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी, स्टेफी...?"

बस, फिर क्या था... पूरे स्टेडियम में ठहाके गूंजने लगे... स्टेफी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाईं... उन्होंने पहले इसे नज़रअंदाज़ करने का मन बनाया, लेकिन कुछ पल सोचने के बाद उस प्रशंसक को ऐसा 'जवाब' दिया कि ठहाकों की गूंज और बढ़ गई... हमें पूरा भरोसा है कि जब आप स्टेफी ग्राफ का जवाब सुनेंगे, तो आप भी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की तरह हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे...

इस सेमीफाइनल मैच को स्टेफी ने 6-2, 2-6, 6-3 से जीता, और इसके बाद उस साल का खिताब भी... 2001 में स्टेफी ने अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी (Andre Agassi) से शादी कर ली थी...

खैर, अब आप भी यह 'पुरानी यादों में ले जाने वाला' यह वीडियो देखिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टेफी ग्राफ, पुराना वीडियो, फेसबुक वीडियो, वायरल वीडियो, विम्बल्डन सेमीफाइनल, किमिको डेट, Steffi Graf, Old Video, Wimbledon Semifinal, Throwback Thursday Video, Kimiko Date, Viral Video, Facebook Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com