विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2022

तस्वीर में छिपी है एक प्यारी चिड़िया, खोजने वाले कहलाएंगे तेज़, 30 सेकंड में जवाब दें

दरअसल, पेड़ और पक्षी का रंग बिल्कुल सामान है. अंतर पता करने में थोड़ी दिक्कत होती है. वहीं कई लोगों को इसके बारे में पता है. वैसे आप चाहें तो इस सवाल को शेयर कर दूसरों को चैलेंज दे सकते हैं.

तस्वीर में छिपी है एक प्यारी चिड़िया, खोजने वाले कहलाएंगे तेज़, 30 सेकंड में जवाब दें

Optical Illusion: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल हो रही है. कई बार तस्वीरें हमें हंसाती हैं, तो कई बार भावुक कर देती हैं. कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब हम कुछ तस्वीरों को देखने के बाद हमारा दिमाग चकरा जाता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पेड़ पर एक पक्षी छिपा हुआ है. ये पक्षी बहुत ही शातिर है. छिपा हुआ है. कई इसे खोज नहीं पा रहा है. अगर आफकी नज़रें हैं तेज तो तस्वीर में छिपे पक्षी को खोजने में मदद करिए.

देखें तस्वीर

efu343j8

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एक पक्षी बहुत ही शातिराना तरीके से छिपा हुआ है. इस पक्षी को खोजना आसान नहीं है. अगर आपकी नज़रें हैं तेज़ तो तस्वीर में छिपे पक्षी को खोजिए. सोशल मीडिया पर लोग खोजना शुरु कर चुके हैं. ध्यान से देखिए तस्वीर को. अब बताएं क्या आपने खोज लिया?

तस्वीर में छिपे पक्षी को खोजने में थोड़ी दिक्कत आ रही होगी. सोशल मीडिया पर कई लोग खोज कर कमेंट भी कर चुके होंगे. वहीं कई लोग असमंजस की स्थिति में होंगे. अगर आपको लगता है कि आपकी नज़रें हैं तेज़ तो तस्वीर में छिपे पक्षी के बारे में बताइए. नहीं तो हार मान कर इस तस्वीर को देखिए.

तस्वीर देखें

6mifk43

दरअसल, पेड़ और पक्षी का रंग बिल्कुल सामान है. अंतर पता करने में थोड़ी दिक्कत होती है. वहीं कई लोगों को इसके बारे में पता है. वैसे आप चाहें तो इस सवाल को शेयर कर दूसरों को चैलेंज दे सकते हैं.

वीडियो देखें- हैदराबाद न्यूमिज़माटिस्ट के पास प्राचीन काल के सिक्कों का संग्रह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: