
99 साल की बुजुर्ग महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. यह इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में जो 99 साल की बुजुर्ग महिला दिख रही है. वह अपने घर के डाइनिंग टेबल पर बैठकर 'प्रवासी मजदूरों' (Migrant Workers) के लिए खाने का पैकेट तैयार कर रही है. इस वीडियो को एक ट्विटर (Twitter) यूजर जाहिद एफ अब्राहिम ने शेयर किया है. साथ ही जाहिद ने कैप्शन में लिखा, इस वीडियो में जो बुजुर्ग महिला दिख रही है वह उनकी चाची है. जो मुंबई के प्रवासी मजदूरों के लिए खाने का पैकेट तैयार कर रही है. साथ ही वह इस वीडियो के जरिए यह भी बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई भी सहायता छोटी या बड़ी नहीं होती.
इस वीडियो के बारे में बात करें तो इसमें जो बुजुर्ग महिला दिख रही हैं. वो सब्जी-रोटी को सिल्वर फॉइल में लपटते हुए नजर आ रही है. आपको बता दें कि इस वीडियो को एक दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. और अबतक इस वीडियो पर 1 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वीडियो पर अबतक 11 हजार से अधिक लाइक्स और 1700 सौ के करीब रिट्वीट आ चुके हैं.
My 99 year old phuppi prepares food packets for migrant workers in Bombay. pic.twitter.com/jYQtmJZx8k
— Zahid F. Ebrahim (@zfebrahim) May 29, 2020
इस वीडियो पर लोग इमोशनल कमेंट के साथ खुशी वाले कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया... वाह क्या शानदार तरीका है. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, इस दादी को मेरा सलाम.
MashAllah ☺️
— MARY... THE IRISH INSAFIAN (@IRISHINSAFIAN) May 29, 2020
Amazing God bless her mashallah
— Khozema Ashraf hussain (@Khozema47589845) May 29, 2020
God bless her ????????❤️
— Eternal Bliss (@tweepster411) May 29, 2020
Wow .God bless her
— afia salam (@afiasalam) May 29, 2020
Respect ma'am
— ????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅????̲̅ (@SalaamNamastee) May 29, 2020
Love in action. Wish everyone in the world showed love.
— Albert P'Rayan (@albertprayan) May 30, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं