
850000 year old human cannibalism: स्पेन की एक प्राचीन गुफा में हुई खुदाई ने इंसानी इतिहास का ऐसा सच उजागर किया है, जिसे जानकर कोई भी सिहर जाए. करीब 8.5 लाख साल पहले, लोगों ने एक 2 से 4 साल के बच्चे को शिकार की तरह काटा और खाया था. यह खुलासा हुआ है Gran Dolina नाम की गुफा में की गई खुदाई के दौरान, जो स्पेन के उत्तरी हिस्से Atapuerca में स्थित है.
प्राचीन गुफा में हुई खुदाई (Spanish archaeological discovery)
खुदाई करने वाली टीम (जो कैटालोनिया इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन पेलियोइकोलॉजी और सोशल इवोल्यूशन (IPHES) से है) को बच्चे की गर्दन की एक हड्डी मिली है. इस हड्डी पर काटने और अलग करने के स्पष्ट निशान हैं, जो ये दर्शाते हैं कि उस समय इस बच्चे का सिर शरीर से अलग किया गया था...बिल्कुल वैसे ही जैसे कोई शिकारी अपने शिकार के साथ करता है.
बच्चे की गर्दन पर मिले 'काटने' के साफ़ निशान (Homo antecessor child bones)
वैज्ञानिकों के अनुसार, ये हड्डी 'Homo antecessor' नाम की प्रजाति से जुड़ी है, जो माने जाते हैं Homo sapiens और Neanderthals के अंतिम साझा पूर्वज. डॉ. पालमिरा सालादी( जो खुदाई की सह-निर्देशक हैं) ने बताया, ये मामला इसलिए भी खास है क्योंकि ये एक छोटे बच्चे की हड्डी है और उस पर जो कट के निशान मिले हैं, वे बेहद साफ़-सुथरे हैं. ये दर्शाता है कि उसे पूरी प्रक्रिया से गुजारा गया जैसे किसी जानवर को करते हैं. नरभक्षण (cannibalism) की घटनाएं प्राचीन मानव इतिहास में पहले भी दर्ज हुई हैं, लेकिन इतनी पुरानी और छोटे बच्चे से जुड़ी घटना पहली बार सामने आई है.
वैज्ञानिक भी चौंके (spine bone cut marks)
अगर यह खोज पूरी तरह सत्य साबित होती है, तो यह मानव इतिहास में अब तक का सबसे पुराना नरभक्षण का प्रमाण होगा. Homo antecessor आमतौर पर आज के इंसानों से छोटे कद के थे और उनके दिमाग का आकार भी कम था...लगभग 1000 से 1150 घन सेंटीमीटर, जबकि आज के इंसानों का औसतन 1350 घन सेंटीमीटर होता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोज इस विचार को और मजबूत करती है कि हमारे पूर्वज अपने ही समुदाय के लोगों को खाद्य स्रोत के रूप में इस्तेमाल करते थे.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं