विज्ञापन
This Article is From May 10, 2023

VIRAL: -20 डिग्री टेंपरेचर में बर्फ खाकर जिंदा रहा 8 साल का बच्‍चा, बचाव दल भी रह गया हक्का बक्का

8 Year Old Survives Two Days Eating Snow: हाल ही में अमेरिका के विस्कॉन्सिन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 8 साल का बच्चा -20 डिग्री टेंपरेचर में 2 दिन तक फंसा रहा. बर्फीले तूफान में फंसा यह बच्चा महज एक वुलेन टीशर्ट पहने खुद को जिंदा रखने की जद्दोजहद में लगा रहा.

VIRAL: -20 डिग्री टेंपरेचर में बर्फ खाकर जिंदा रहा 8 साल का बच्‍चा, बचाव दल भी रह गया हक्का बक्का

Barf Khakar Jinda Raha Baccha: दुनियाभर से कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जो कई बार हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया है, जिसमें महज 8 साल का बच्चा -20 डिग्री टेंपरेचर में 2 दिन तक फंसा रहा. इस दौरान बच्चे ने खुद को जिंदा रखने के लिए जो कुछ भी किया, उसके बार में जानकर लोग हैरान हैं. यहां तक की बचाव दल भी जिंदा रहने के लिए बच्चे की लगाई तरकीब को जानकर आश्चर्यजनक हैं.

हैरान कर देने वाला यह मामला अमेरिका के विस्कॉन्सिन का बताया जा रहा है, जहां एक बच्चा -20 डिग्री टेंपरेचर में खुद को जिंदा रखने के लिए हर संभव कोशिश करता रहा. इस 8 साल के बच्चे का नाम नांटे नीमी बताया जा रहा है, जो पर‍िवार के लिए जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने के लिए जंगल गया था, लेकिन इस दौरान वह रास्ता भटक गया. इस बीच बच्चा भटकते हुए कहीं और ही पहुंच गया और जब उसे लगा कि, अब वह यहां फंस गया है और वहां से निकल पाने में असमर्थ है, तब बच्चा एक छोटी पहाड़ी से नीचे छलांग लगा लेता है और एक पेड़ के पास छिपकर बैठ जाता है. हैरानी की बात तो यह है कि 2 दिन तक बर्फीले तूफान में फंसा यह बच्चा महज एक वुलेन टीशर्ट पहने खुद को जिंदा रखने की जद्दोजहद में लगा रहा.

यहां देखें पोस्ट

बताया जा रहा है कि ठंड और तूफान से बचने के लिए बच्‍चे ने पेड़ों की शाखाएं की मदद से झोपड़ीनुमा घर बनाया. इसके साथ ही पत्‍त‍ियों की मदद से एक कंबल जैसी चीज तैयार कर बिस्‍तर भी बनाया. इस दौरान बच्चा पानी पीने के लिए साफ बर्फ खाता था. वहीं जब बच्चे की सूचना पुलिस को लगी, तब पुलिस बिना वक्त गवाएं बचाव अभ‍ियान शुरू कर दिया. बच्चे को बचाने के लिए 150 से ज्‍यादा सुरक्षाकर्मियां लगे हुए थे, जो हर जगह बच्चे को ढूंढ रहे थे. इस बीच  नौ हेल‍िकॉप्‍टर्स की मदद से लगभग 40 वर्गमील क्षेत्र का कोना कोना तलाशा गया, जिसके बाद आखिरकार बच्चा पेड़ के नीचे छिपा बैठा मिल गया. बताया जा रहा है कि, मिशिगन पुलिस ने पहले बच्चे को हेल‍िकॉप्‍टर की मदद से बाहर निकाला और फिर उसे सुरक्षित उसके परिवार से मिलवाया. 

यह भी देखें- दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com