विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

ओडिशा में 8 फीट लंबे अजगर का हुआ सीटी स्कैन, देखें PHOTOS

अब तक आपने सिर्फ इंसानों का सीटी स्कैन देखा होगा या सुना होगा. लेकिन ओडिशा के भुवनेश्वर में 8 फीट लंबे एक अजगर का सिटी स्कैन किया गया.

ओडिशा में 8 फीट लंबे अजगर का हुआ सीटी स्कैन, देखें PHOTOS
भुवनेश्वर से 130 किलोमीटर दूर क्योंझर जिले के आनंदपुर से अजगर को गंभीर हालत में बरामद किया था.
नई दिल्ली:

अब तक आपने सिर्फ इंसानों का सीटी स्कैन देखा होगा या सुना होगा. लेकिन ओडिशा के भुवनेश्वर में 8 फीट लंबे एक अजगर का सीटी स्कैन किया गया. देश में सांप के सीटी स्कैन की यह संभवतः पहली घटना है. अजगर के सिर में लगी चोट का पता लगाने के लिए ओडिशा के एक प्राइवेट क्लिनिक में सीटी स्कैन किया गया. वन विभाग के कर्मचारियों ने इस सांप को 4 दिन पहले भुवनेश्वर से 130 किलोमीटर दूर क्योंझर जिले के आनंदपुर से गंभीर हालत में बरामद किया था.

python ct scan 650 1

यह भी पढ़ें : तहखाने में अजगर मिलने पर एक व्यक्ति ने क्या किया, जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे...

वन विभाग ने स्नेक हेल्पलाइन को सौंपा
इसके बाद वन विभाग की टीम ने इसे स्नेक हेल्पलाइन को सौंप दिया और अजगर को गंभीर हालत में ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ ऐग्रिकल्चर एंड टेक्नॉलजी (OUAT) में शुक्रवार को लाया गया था. वहां सबसे पहले इसका एक्सरे किया गया. चोट का सही पता नहीं लग पाने के कारण उसका सीटी स्कैन कराया गया. फिलहाल यह अजगर स्नेक हेल्पलाइन की देखरेख में है.

python ct scan 650 2
अजगर का दिखा विकराल रूप, देखते ही देखते निगल गया पूरी बकरी, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?VIDEO: जब सेल्फी लेने पर भड़क गया अजगर...अजगर के सिर में गंभीर चोटों का पता चला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com