विज्ञापन

साफ हवा का बिजनेस, 5-स्टार होटल की इस लग्जरी को देख लोग बोले- अब फ्री की चीज के भी देने पड़ेंगे पैसे

दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक, कई 5 सितारा होटलों में अब साफ हवा को भी अपनी सुविधाओं का हिस्सा बना लिया है. यह ट्रेंड अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है और यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

साफ हवा का बिजनेस, 5-स्टार होटल की इस लग्जरी को देख लोग बोले- अब फ्री की चीज के भी देने पड़ेंगे पैसे
साफ हवा का लग्जरी ट्रीटमेंट, मेट्रो सिटी में बढ़ते प्रदूषण के बीच 5 सितारा होटलों में एक नई सेवा की शुरुआत

5-Star Hotel Bech Rahe Saaf Hawa Viral News: भारत के मेट्रो शहरों में बढ़ते प्रदूषण के चलते अब होटल इंडस्ट्री भी इसे एक नया "लग्जरी" अनुभव बनाने में जुटी हुई है. दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक, कई 5 सितारा होटलों में अब साफ हवा को भी अपनी सुविधाओं का हिस्सा बना लिया है. यह ट्रेंड अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है और यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

गजब:-  मिस्त्री का कारनामा देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- किसने बनाया ये मुजस्सिमा..

'साफ हवा' को सेवा में शामिल करने का नया चलन

हाल ही में, एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ब्रायन जॉनसन ने बेंगलुरु के 'द ओबेरॉय' होटल की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें होटल के अंदर की एयर क्वालिटी का उल्लेख था. इस तस्वीर में साफ हवा को एक महत्वपूर्ण सुविधा के रूप में दिखाया गया था, जो होटल के मेहमानों को प्रदूषित हवा से राहत देने का दावा कर रहा था. इसके बाद, दिल्ली के एक और होटल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दिल्ली के प्रदूषण के बावजूद होटल के अंदर की एयर क्वालिटी को लेकर जानकारी दी गई थी.

गजब:- गर्लफ्रेंड के गम में 'भिखारी' बना इंजीनियर, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग

इंटरनेट यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर यूजर्स ने अपनी राय साझा की. कुछ ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया, क्योंकि यह उन लोगों के लिए एक राहत हो सकता है, जो प्रदूषण से परेशान हैं. वहीं, कुछ ने इसे महज एक मार्केटिंग रणनीति करार दिया और सवाल उठाया कि जब बाहर की हवा इतनी खराब हो, तो क्या यह वाकई एक 'प्राकृतिक' अनुभव हो सकता है? एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, होटल सर्विस के रूप में साफ हवा भी बेच रहा है. उनकी इस पोस्ट पर अब तक ढाई लाख व्यूज और ढाई हजार लाइक्स आए थे, जबकि कमेंट्स में 115 से ज्यादा प्रतिक्रियाएं आई थीं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, पानी तो हम साफ करके सालों से पी ही रहे थे. अब हवा के लिए भी पैसे देने पड़ेगें. सच में सब कुछ महंगा होने वाला है. तीसरे यूजर ने लिखा, एयर प्यूरिफायर भारत में नया अनिवार्य उत्पाद है. चौथे यूजर ने इसे दिलचस्प बताया. 

गजब:- बड़े ही अनोखे अंदाज में चाय बेचता है ये चायवाला, डॉली चायवाले को भूल..अब इनकी स्टाइल पर फिदा हुए लोग

क्या यह ट्रेंड भारत में बढ़ेगा?

हालांकि, यह साफ हवा की सेवा एक नई और अनोखी पहल हो सकती है, लेकिन प्रदूषण की समस्या पर इसे एक स्थायी समाधान नहीं माना जा सकता. यह एक अस्थायी राहत तो हो सकती है, लेकिन असल में हमें प्रदूषण के जड़ों पर काम करने की जरूरत है, फिर भी इस नई सेवा ने 5 सितारा होटलों के अनुभव में एक दिलचस्प बदलाव लाया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में और भी होटल इसे अपनी सुविधाओं में शामिल करते हैं या नहीं. इस नई ट्रेंड पर इंटरनेट पर चर्चा जारी है और यह दिखाता है कि प्रदूषण का असर अब होटल इंडस्ट्री को भी प्रभावित कर रहा है.

ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com