रियाद:
एक चार साल के सऊदी बच्चे ने प्ले स्टेशन नहीं दिलाने पर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। 'द अशरक' दैनिक में दक्षिणी जिजान इलाके के पुलिस अधिकारी के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चार साल और सात महीने की उम्र वाले इस बच्चे ने अपने पिता की पिस्तौल उठाई और उनके सिर में गोली मार दी।
दैनिक के अनुसार, बच्चे ने अपने पिता से प्ले स्टेशन खरीद कर देने को कहा था और पिता के खाली हाथ घर लौटने पर यह घटना हुई। घर लौटने के बाद बच्चे के पिता कपड़े बदल रहे थे और उन्होंने अपनी पिस्तौल उतार कर रख दी। उसी समय बच्चे ने पिस्तौल उठाई और करीब से गोली चला दी।
दैनिक के अनुसार, बच्चे ने अपने पिता से प्ले स्टेशन खरीद कर देने को कहा था और पिता के खाली हाथ घर लौटने पर यह घटना हुई। घर लौटने के बाद बच्चे के पिता कपड़े बदल रहे थे और उन्होंने अपनी पिस्तौल उतार कर रख दी। उसी समय बच्चे ने पिस्तौल उठाई और करीब से गोली चला दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Boy Kills Father, Child Kills Father Over PlayStation, बच्चे ने की बाप की हत्या, बेटे ने बाप की जान ली