विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2023

दामाद के स्वागत में ससुराल में परोसे गए 379 किस्म के व्यंजन, लोगों ने कहा- भाग्य हो तो आपके जैसा

यह मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी ज़िले के नरसापुरम का है. यहां वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दामाद जी की सेवा की जा रही है. इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग चौंक रहे हैं. इंस्टाग्राम वीडियो में जो जानकारी दी गई है.

दामाद के स्वागत में ससुराल में परोसे गए  379 किस्म के व्यंजन, लोगों ने कहा- भाग्य हो तो आपके जैसा
दामाद जी बहुत ही ज़्यादा खुश हैं.

Family Serves Amazing Feast to Son In Law: हमारे देश में दामाद का कद बहुत ही ऊंचा होता है. देश के सभी हिस्सों में दामाद को एक अलग सम्मान दिया जाता है. ससुराल में दामाद के लिए ख़ास व्यवस्थाएं की जाती हैं. खाने-पीने से लेकर पहनावा तक, हर चीज़ में घरवाले बहुत ही ज़्यादा ध्यान देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि  दामाद के लिए सास ने 379 प्रकार के पकवान बनाए हैं. इन सभी पकवानों को देखने के बाद आपके मुंह में पानी ज़रूर आ जाएंगे. वैसे इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स कमेंट करके कह रहे हैं कि ये बहुत ही भाग्यशाली दामाद है.

देखें वायरल वीडियो

यह मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी ज़िले के नरसापुरम का है. यहां वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दामाद जी की सेवा की जा रही है. इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग चौंक रहे हैं. इंस्टाग्राम वीडियो में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार,  बेटी और दामाद के स्वागत में परिवार की ओर से कुल 379 किस्म के व्यंजन परोसे गए. ये सभी व्यंजन 10 दिन की मेहनत से बने हैं.

व्यंजन के प्रकार

40 फ्लेवर्ड राइस

40 करी

20 रोटी-चटनी

100 मिठाइयां

70 पीने के आइटम ( शर्बत)

अतिरिक्त व्यंजन

आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी ज़िले में दामादों के स्वागत में इस तरह की दावत देना यहां की परंपरा है. लोग इस परंपरा को बहुत ही प्रेम और सद्भाव से मनाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा हिट्स मिले हैं. हज़ारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है वहीं 2 हज़ार से ज्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: