26 नवंबर 2008 (26/11 Mumbai Attacks) को मुंबई में हुए आतंकी हमलों की आज 11वीं बरसी है. पाकिस्तान से आए भारी हथियारों से लैस 10 आतंकवादियों द्वारा मुम्बई में 26 नवम्बर 2008 को किए गए घातक हमले में सुरक्षाकर्मियों और विदेशियों सहित 166 लोगों की जान चली गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे. मुंबई पर हमला करन वाले 10 आतंकियों में से एक अजमल कसाब ही जिंदा पकड़ा जा सका था, जिसे 21 नवंबर 2011 को पुणे की यरवडा जेल में फांसी दी गई थी. सोशल मीडिया पर 26/11 टॉप ट्रेंड कर रहा है. टिकटॉक पर लोग वीडियो क्रिएट करके शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
26/11 Mumbai Attack TikTok Viral Videos:
26 नवबंर 2008 की रात पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तएबा के 10 आतंकवादी कोलाबा के समुद्री तट से एक नाव के जरिए भारत में घुसे. पूरी तरह हथियारों से लैस और वेशभूषा ऐसी कि कोई पहचान नहीं पाए. आतंकियों ने अपनी-अपनी लोकेशन पर घुसते ही फायरिंग और धमाके करने शुरू कर दिए थे. इनसे निपटने के लिए केंद्र की ओर से 200 एनएसजी कमांडो भेजे गए थे. सेना के भी 50 कमांडो इस ऑपरेशन में शामिल थे.
भारतीय इतिहास में इस हमले को सबसे उग्र हमला माना जाता है. आतंकियों ने ताज होटल, ओबरॉय होटल, नरीमन हाउस, कामा अस्पताल और सीएसटी समेत कई जगह एक साथ हमला किया था. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 60 घंटे से भी ज्यादा समय तक मुठभेड़ चलती रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं