
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में होता है आयोजन
दो गांवों की दुश्मनी को लेकर है मान्यता
उपद्रवियों ने की है तोड़फोड़
पढ़ें, सुरक्षा बलों के सामने बड़ी चुनौती, पत्थरबाजों ने फिर 2 आतंकियों को बचाया
हटवाए दिए गए थे पत्थर : वह बताते हैं कि राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत पत्थरबाजी को रोकने की हर संभव कोशिश की, आयोजन स्थल से पत्थरों को पूरी तरह हटा दिया गया था. उसके बाद भी कई लोग थैलों में रखकर पत्थर लाए और एक दूसरे पर बरसाने लगे. छिंदवाड़ा के जिलाधिकारी ज़ेक़े जैन ने बताया, 'गोटमार मेले में दोनों पक्षों के बीच परंपरागत तौर पर होने वाली पत्थरबाजी में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं."
पढ़ें, उस्ताद बिस्म्मिल्लाह खान के पद्म भूषण अवॉर्ड को चट कर रहे हैं दीमक
उपद्रवियों ने की तोड़फोड़ : एक तरफ पत्थरबाजी चल रही थी तो दूसरी ओर कई स्थानों पर उपद्रवियों ने उपद्रव मचाया. कई जगह तोड़फोड़ की. एक एम्बुलेंस को भी निशाना बनाया. छिंदवाड़ा जिले का कस्बा है पांढ़ुर्ना, जहां पोला के दूसरे दिन जाम नदी के किनारे गोटमार लगता है. स्थानीय बोली में पत्थर को गोट कहा जाता है. पुरानी मान्यता के अनुसार, सावरगांव के लड़के को पांढुर्ना गांव की लड़की से मुहब्बत थी, वह लड़की को उठा ले गया. इस पर दोनों गांवों में तनातनी हुई, पत्थरबाजी चली. आखिरकार प्रेमी युगल की नदी के बीच में ही मौत हो गई. उसी घटना की याद में यहां हर साल गोटमार मेला लगता है. परंपरा को निभाते हुए दोनों गांवों के लोग एक-दूसरे पर जमकर पत्थर चलाते हैं. जिस गांव के लोग नदी में लगे झंडे को गिरा देते हैं, उसे विजेता माना जाता है.
वीडियो : बाढ़ पीड़ितों की दास्तां
परंपरा के मुताबिक जाम नदी के बीच में सोमवार की रात को पलाष वृक्ष को काटकर गाड़ा गया, उसमें लाल कपड़ा, नारियल, तोरण, झाड़ियों आदि बांधकर उसका पूजन किया गया. मंगलवार की सुबह पांच बजे वृक्ष का पूजन किया गया. दोपहर लगभग 12 बजे से नदी के दोनों तटों पर लोगों के जमा होने का दौर शुरू हो गया. उसके बाद प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद पत्थरबाजी एक बार शुरू हुई तो वह शाम सात बजे तक चलती रही.
इनपुट : आईएनएस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं