दिल्ली में देखे गए सांप, एक दिन में पकड़े गए दो Cobra

दिल्ली रेस कोर्स परिसर में एक सांप की मौजूदगी के बाद में एनजीओ को सूचित किया गया जिसके बाद दो बचावकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा गया.

दिल्ली में देखे गए सांप, एक दिन में पकड़े गए दो Cobra

Delhi: दिल्ली रेसकोर्स परिसर से पांच फीट लंबा एक कोबरा सांप बचाया गया जबकि एक अन्य सांप को बवाना के डीएसआईआईडीसी इलाके में एक कारखाने के बेसमेंट से बचाया गया. यह जानकारी वन्यजीव संरक्षण एनजीओ ने आज दी. वन्यजीव एसओएस विशेष परियोजना के प्रबंधक वसीम अकरम ने कहा कि दोनों सांपों को इस समय निगरानी में रखा गया है और पशु चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ घोषित किये जाने के बाद उन्हें प्राकृतिक स्थल पर छोड़ दिया जाएगा.

केरल बाढ़ : बीमारियां ही नहीं सांप और कीड़े भी मचा रहे हैं कोहराम...

मंगलवार शाम को दिल्ली रेस कोर्स परिसर में एक सांप की मौजूदगी के बाद में एनजीओ को सूचित किया गया जिसके बाद दो बचावकर्ताओं को घटनास्थल पर भेजा गया.

मछली खा गई जहरीले सांप को, VIDEO देखकर आप भी खा जाएंगे खौफ

इसमें बताया गया है कि एक अन्य कोबरा, दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) परिसर में एक कपड़ा कारखाने के भीतर सामान रखे जाने वाले बक्से के ढेर के बीच में मिला.

(इनपुट-भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com