अभी तक आप पुलिस (100), अस्पताल (108), वुमन हेल्पलाइन नंबर (1090) और फायर स्टेशन (101) जैसे जरूरी नंबरों को अलग-अलग सेव किया करते थे. ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुंरत सहायता मिल सके. लेकिन अब आपको इन नंबरों से फोन और डायरी भरने की जरुरत नहीं, क्योंकि अब ये सारी सुविधाएं आपको 112 नबंर डायल करने से मिल जाएंगी.
जी हां, 112 नंबर डायल करने पर ये सभी सर्विसेस आपको 19 फरवरी से उपलब्ध कराई जाएंगी. इस सिंगल इमरजेंसी नंबर (Emergency Number) की सेवा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेशों में मिलेंगी. फिलहाल ये इमरजेंसी नंबर हिमाचल और नागालैंड में चालू है.
Pulwama Attack के बाद मुंबई पुलिस ने की मॉक ड्रिल, तो पब्लिक भी हो गई कन्फ्यूज, VIDEO VIRAL
गृह मंत्रालय के अनुसार, "लोग आपातकालीन सेवाओं के लिए 112 डायल कर सकते हैं या फिर अपने स्मार्टफोन के पावर बटन को 3 बार प्रेस कर सकते हैं. इसके अलावा नॉर्मल मोबाइल में 5 या फिर 9 नंबर को लॉन्ग प्रेस करें, इससे ये इमरजेंसी नंबर एक्टिवेट हो जाएगा."
वहीं, नंबर के साथ-साथ '112' नाम से गूगल प्लेस्टोर (Google Play Store) और एप्पल स्टोर (Apple Store) पर फ्री में ऐप भी मौजूद है. इसे स्मार्टफोन से डाउनलोड कर सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. इस ऐप में महिलाओं और बच्चों को फटाफट मदद पहुंचाने के लिए "SHOUT" नाम से फीचर मौजूद होगा, जिससे एरिया के आस-पास वाले रजिस्टर्ड स्वयंसेवकों को मदद के लिए तुंरत भेजा जाएगा.
आपको बता दें, US में इस तरह सर्विस '911' पर मिलती है. इस एक नंबर को डायल करने पर सभी इमरजेंसी सुविधाएं तुंरत मुहैया कराई जाती हैं.
VIDEO: आपातकाल के 40 साल : ...जब कराह उठा था लोकतंत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं