विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

देखिए, आपके पसंदीदा सितारों के बचपन की अनदेखी तस्वीरें, जो उन्होंने खुद शेयर कीं...

देखिए, आपके पसंदीदा सितारों के बचपन की अनदेखी तस्वीरें, जो उन्होंने खुद शेयर कीं...
नई दिल्ली: कुछ ही दिन पहले हमने एक ख़बर प्रकाशित की थी, जिसमें आपके 10-12 पसंदीदा फिल्मी सितारों के स्कूली दिनों की तस्वीरें दिखाई गई थीं, और आपने उसे बेहद पसंद किया था...

उसी कड़ी में आज हम फिर आपके चहेते सितारों के बचपन की तस्वीरें लेकर आए हैं, लेकिन इस बार खास बात यह है कि ये तस्वीरें खुद आपके चहेतों ने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपलोड की हैं...

हमारा दावा है कि इन तस्वीरों को देखकर आपको अपने पसंदीदा सितारे पर महसूस होने वाला प्यार बढ़ जाएगा, क्योंकि वे सचमुच लग ही इतने प्यारे रहे हैं...

सबसे पहले देखिए वह तस्वीर, जो प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर डाली है, और उसमें वह बेहद, सचमुच बेहद प्यारे दिख रहे हैं...
 
 

A photo posted by Karan Johar (@karanjohar) on


करण जौहर को निहार लिया हो, तो अब कोशिश कीजिए और बताइए, सोनम कपूर द्वारा अपलोड की गई इस तस्वीर में कौन-सा 'जाना-पहचाना' चेहरा दिखाई दे रहा है...
 
 

A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on


सोनम के छोटे चचेरे भाई अर्जुन कपूर ने भी एक तस्वीर शेयर की, जिसे देखने के बाद सिर्फ बच्चे को उठाकर सीने से लगा लेने का ख्याल ही आपके मन में आ सकता है... सो क्यूट...
 
 

A photo posted by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on


अब एक और कपूर... जी हां, इस तस्वीर में श्रद्धा कपूर बेहद छोटी हैं, लेकिन पहचान पाना कतई मुश्किल नहीं हैं... श्रद्धा की मासूमियत आज तक बिल्कुल वैसी ही है...
 
 

A photo posted by Shraddha ~ (@shraddhakapoor) on


अब इस एक तस्वीर के साथ फिल्मी दुनिया से बाहर चलते हैं... इस तस्वीर में जो प्यारा-सा बच्चा पूरा मुंह खोलकर बर्गर खाता दिखाई दे रहा है, वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का मौजूदा कप्तान विराट कोहली है... है न प्यारा...
 
 

A photo posted by Virat Kohli (@virat.kohli) on


खेल की दुनिया में एक और बड़ा भारतीय नाम हैं सानिया मिर्ज़ा, जिनके खेल के दीवानों की तादाद किसी सूरत में फिल्मी सितारों से कम नहीं है... आइए देखें, उन्होंने अपनी बहन के साथ खींची गई जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है, उसमें वह कितनी खूबसूरत दिख रही हैं...
 
 

A photo posted by Sania Mirza (@mirzasaniar) on


आज हमें लग रहा है, बच्चों के चेहरों की मासूमियत और खूबसूरती का बखान करने के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द खत्म हो जाएंगे, लेकिन इन प्यारे-प्यारे बच्चों की शक्लों की पर्याप्त तारीफ करना मुमकिन नहीं हो पाएगा...

खैर, अब फिल्मी दुनिया में लौट चलते हैं... बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच रहकर पलने-बढ़ने का सौभाग्य कुछ ही लोगों को मिलता है, जिनमें अभिषेक बच्चन का नाम आसानी से जोड़ा जा सकता है, क्योंकि अभिषेक के घर में न सिर्फ माता-पिता (अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी) मशहूर थे, बल्कि उनके दादाजी हरिवंशराय बच्चन भी उनसे कहीं ज़्यादा मशहूर रहे हैं, जो इस तस्वीर में उनके साथ दिखाई दे रहे हैं...
 
 

A photo posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


हाल ही में कुश्ती के अखाड़े में अपने दांवों से सभी दर्शकों को चित करने वाली अनुष्का शर्मा बचपन में कितनी प्यारी दिखती थीं, यह इस तस्वीर को देखकर ही जाना जा सकता है...
 

अब देखिए, परिणीति चोपड़ा द्वारा अपलोड की गई एक तस्वीर, जिसमें वह अपनी चचेरी बड़ी बहन 'मिमी दीदी' के साथ दिखाई दे रही हैं... दीदी का नाम पढ़कर हैरान हैं...? अरे, आपकी पसंदीदा स्टार प्रियंका चोपड़ा को परिणीति इसी नाम से पुकारती हैं...
 

और अंत में, हिन्दी फिल्मी जगत के साथ-साथ राजनैतिक हलकों में भी 'शॉटगन सिन्हा' के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने यह पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें न सिर्फ वह अपने माता-पिता के साथ दिखाई दे रही हैं, बल्कि उनके दोनों बड़े और जुड़वां भाई लव और कुश भी दिखाई दे रहे हैं...
 
 

A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्मी बचपन, फिल्मस्टार का बचपन, फिल्मी सितारों का बचपन, बचपन की तस्वीरें, थ्रोबैक तस्वीरें, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया, Childhood Of Filmstars, Childhood Pics, Childhood Of Bollywood Stars, Throwback Pictures, Instagram, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com