चोटिल होने के कारण भारत के युवा पहलवान दीपक पुनिया (Deepak Punia) वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप (World Wrestling Championship) के फाइनल से हट गए हैं. दीपक अब फाइनल में नहीं खेलेंगे, जिसके कारण उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा है. पुनिया को 86 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में रविवार को ईरान (Iran) के हसन याजदानिचाराटी (Hazsan Yazdani) का सामना करना था, लेकिन चोट के कारण वह अब मुकाबला नहीं खेलेंगे. उन्होंने अंतिम-4 के मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टेफन सेइचमुथ को 8-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.
पुनिया के पास भारत के लिए इतिहास रचने का मौका था, अगर वह फाइनल जीत जाते तो वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते. दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 2010 में मास्को में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. पुनिया पहले ही ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुके हैं.
इसलिए Bajrang Punia अपने कांस्य पदक को जीत नहीं मानते
पुनिया वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने हाल ही में जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.
वीडियो: रेसलर विनेश फोगाट से खास बातचीत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)