विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

जो सलमान, शाहरुख-अक्षय नहीं कर सके वो हिमेश रेशमिया ने कर दिखाया, जानें कैसे रिलीज से पहले बैडएस रवि कुमार ने वसूली लागत

हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. लेकिन बैडएस रवि कुमार के साथ हिमेश रेशमिया ने वो कर दिखाया है जो आज तक सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कलाकार भी नहीं कर पाए हैं.

जो सलमान, शाहरुख-अक्षय नहीं कर सके वो हिमेश रेशमिया ने कर दिखाया, जानें कैसे रिलीज से पहले बैडएस रवि कुमार ने वसूली लागत
रिलीज से पहले हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार ने वसूली लागत
नई दिल्ली:

अपने गानों और म्यूजिक से लाखों दिलों को जीतने वाले हिमेश रेशमिया अपनी नई फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है. हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म के ट्रेलर में दिग्गज सिंगर शानदार एक्शन भी करते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन बैडएस रवि कुमार के साथ हिमेश रेशमिया ने वो कर दिखाया है जो आज तक सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कलाकार भी नहीं कर पाए हैं.

दरअसल हिमेश रेशमिया (Himesh) की फिल्म ने कमाई से पहले ही अच्छी-खासी कमाई कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैडएस रवि कुमार ने रिलीज से पहले ही 20 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने म्यूजिक राइट्स से 16 करोड़ की कमाई कर ली है इसके अलावा 4 करोड़ की कमाई फिल्म ने सब्सिडी से की है. जो ओमान में हुई है. हिमेश रेशमिया को रिलीज से पहले ही फिल्म से 20 करोड़ का फायदा हो गया है.

बात करें फिल्म बैडएस रवि कुमार की तो यह उनकी साल 2014 में फिल्म द एक्सपोज की फ्रेंचाइजी है. हिमेश रेशमिया फिल्म के अपने आइकॉनिक किरदार रवि कुमार से स्पिन ऑफ कर रहें है. उन्होंने बैडएस रवि कुमार का टीजर रिलीज कर इस फिल्म की घोषणा की थी. टीजर में हिमेश रेशमिया का एक्शन अवतार देखने को मिला है. हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में हिमेश के साथ प्रभुदेवा लीड रोल में नजर आएंगे. प्रभुदेवा विलेन के किरदार में नजर आएंगे. खास बात ये है कि फिल्म को रिमेश ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com