
मार्क जुकरबर्ग (फाइल फोटो)
न्यूयार्क:
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लोगों से सवाल आमंत्रित कर रहे हैं। कंपनी के मुख्यालय में जुकरबर्ग की पीएम मोदी की साथ बैठक होगी, जिसकी मेजबानी खुद जुकरबर्ग करेंगे और उनसे सवाल पूछेंगे।
फेसबुक पर एक पोस्ट में जुकरबर्ग ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी और मैं इस पर चर्चा करेंगे कि सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों के समाधान के लिए समुदाय साथ मिलकर किस तरह काम करें।" जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों से सवाल डालने के लिए कहा है और कहा कि बैठक के दौरान जितना अधिक संभव हो सकेगा सवाल पूछेंगे।
सवाल-जवाब टाउनहॉल अमेरिकी समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा, जबकि भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से। जुकरबर्ग के फेसबुक पेज पर यह सीधा जारी होगा। गुरुवार तक टाउनहॉल पोस्ट को 40 हजार से अधिक बार शेयर किया जा चुका था और इसे कई वेबसाइटों पर प्रोमोट किया जा रहा था।
फेसबुक उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए अधिकांश सवाल आरक्षण विवाद को लेकर हैं। जबकि अन्य विकास संबंधी मुद्दों, युनिवर्सल इंटरनेट एक्सेस, सेंसरशिप, नेट निरपेक्षता व महिला अधिकार से संबंधित हैं।
फेसबुक पर एक पोस्ट में जुकरबर्ग ने लिखा, "प्रधानमंत्री मोदी और मैं इस पर चर्चा करेंगे कि सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों के समाधान के लिए समुदाय साथ मिलकर किस तरह काम करें।" जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों से सवाल डालने के लिए कहा है और कहा कि बैठक के दौरान जितना अधिक संभव हो सकेगा सवाल पूछेंगे।
सवाल-जवाब टाउनहॉल अमेरिकी समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा, जबकि भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से। जुकरबर्ग के फेसबुक पेज पर यह सीधा जारी होगा। गुरुवार तक टाउनहॉल पोस्ट को 40 हजार से अधिक बार शेयर किया जा चुका था और इसे कई वेबसाइटों पर प्रोमोट किया जा रहा था।
फेसबुक उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए अधिकांश सवाल आरक्षण विवाद को लेकर हैं। जबकि अन्य विकास संबंधी मुद्दों, युनिवर्सल इंटरनेट एक्सेस, सेंसरशिप, नेट निरपेक्षता व महिला अधिकार से संबंधित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नरेंद्र मोदी, मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक सीईओ, न्यूयार्क, अमेरिका में नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, Mark Zuckerberg, Facebook CEO, New York, NarendraModiInTheUS