विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2015

अलकायदा प्रमुख जवाहिरी ने IS प्रमुख बगदादी पर बोला हमला, बताया द्रोही

अलकायदा प्रमुख जवाहिरी ने IS प्रमुख बगदादी पर बोला हमला, बताया द्रोही
वाशिंगटन: इस्लामिक स्टेट के खिलाफ पहली बार सीधा हमला बोलते हुए अल-कायदा प्रमुख अयमन अल-जवाहिरी ने आईएस के प्रमुख अबु बक्र अल-बगदादी पर 'द्रोह' का आरोप लगाते हुए विश्वभर के मुस्लिमों का नेता होने के उसके दावे को खारिज कर दिया।

मिस्र के डॉक्टर जवाहिरी को चार साल पहले ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा का प्रमुख बनाया गया था। जवाहिरी ने एक नए ऑडियो संदेश में दलील दी है कि तथाकथित 'खिलाफत' अवैध है।

जवाहिरी का ऑडियो संदेश एक वीडियो में है जो करीब 45 मिनट का है। पूरे वीडियो में बगदादी की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। जेहादी समूहों पर नजर रखने वाली एक वेबसाइट 'दि लांग वार जर्नल' के अनुसार इसे कई महीने पहले रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन इसे बुधवार के पहले जारी नहीं किया गया।

अमेरिका को निशाना बनाने के बदले जवाहिरी की नाराजगी बगदादी से है जिस पर 'द्रोह' का आरोप लगाया गया है। जवाहिरी ने जोर दिया है कि इराकी आतंकवादी सभी मुस्लिमों का नेता नहीं है।

आईएसआईएस पूर्व में इराक में अल-कायदा का ही हिस्सा था और दो साल पहले यह बड़े समूह से अलग हो गया। टेप में जवाहिरी ने शिकायत की है कि बगदादी ने गाजा और पाकिस्तान में मुस्लिमों की परेशानियों की अनदेखी की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, अल-कायदा, अयमन अल-जवाहिरी, आईएस, अबु बक्र अल-बगदादी, Zawahiri, Abu Bakr Al-Baghdadi, Audio Message, IS, Alqaeda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com