वाशिंगटन:
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की आठ अप्रैल को होने वाली भारत यात्रा को अमेरिका ने ‘‘अत्यंत रचनात्मक’’ करार देते हुए कहा है कि वह नहीं चाहता कि हाफिज सईद के ऊपर घोषित किए गए उसके इनाम का असर भारत-पाक संबंधों पर पड़े।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जरदारी की यात्रा अत्यंत रचनात्मक है। हम इसका स्वागत करते हैं।’’ पाकिस्तानी राष्ट्रपति आठ अप्रैल को निजी यात्रा पर अजमेर में 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाने से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे।
टोनर ने कहा, ‘‘हमें यह देखकर खुशी हो रही है। दोनों देश बैठक और बातचीत में शामिल हो रहे हैं और दोनों के बीच बेहतर सहयोग का निर्माण हो रहा है। यह अच्छी स्थिति है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका नहीं चाहता कि लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के ऊपर रखे गए उसके एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के इनाम का असर दोनों देशों के नेताओं की इस मुलाकात पर पड़े।
टोनर ने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर नहीं चाहते कि इसका असर इस दौरे पर पड़े।’’ वर्ष 2008 के मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे। मरने वालों में छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। इसे देखते हुए अमेरिका ने सईद पर इनाम की घोषणा की है।
पाकिस्तान के लगभग 40 कट्टरपंथी और अतिवादी समूहों के संगठन दफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने कल राष्ट्रपति जरदारी से अमेरिका द्वारा घोषित इनाम के विरोध में भारत यात्रा रद्द करने की मांग की।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जरदारी की यात्रा अत्यंत रचनात्मक है। हम इसका स्वागत करते हैं।’’ पाकिस्तानी राष्ट्रपति आठ अप्रैल को निजी यात्रा पर अजमेर में 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जाने से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे।
टोनर ने कहा, ‘‘हमें यह देखकर खुशी हो रही है। दोनों देश बैठक और बातचीत में शामिल हो रहे हैं और दोनों के बीच बेहतर सहयोग का निर्माण हो रहा है। यह अच्छी स्थिति है।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका नहीं चाहता कि लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के ऊपर रखे गए उसके एक करोड़ अमेरिकी डॉलर के इनाम का असर दोनों देशों के नेताओं की इस मुलाकात पर पड़े।
टोनर ने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर नहीं चाहते कि इसका असर इस दौरे पर पड़े।’’ वर्ष 2008 के मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे। मरने वालों में छह अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे। इसे देखते हुए अमेरिका ने सईद पर इनाम की घोषणा की है।
पाकिस्तान के लगभग 40 कट्टरपंथी और अतिवादी समूहों के संगठन दफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल ने कल राष्ट्रपति जरदारी से अमेरिका द्वारा घोषित इनाम के विरोध में भारत यात्रा रद्द करने की मांग की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Zardari's India Visit, America On Zardari's India Visit, Asif Ali Zardari, जरदारी की भारत यात्रा, जरदारी की भारत यात्रा पर अमेरिका, आसिफ अली जरदारी