विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2012

जरदारी ने घटिया दवा से मौतों पर रिपोर्ट मांगी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने लाहौर के अस्पताल में इलाज के दौरान घटिया दवा के इस्तेमाल से कम से कम 100 लोगों की मौत के मामले में रिपोर्ट मांगी है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार जरदारी ने लाहौर में घटिया दवा से मौत के मामले पर चिंता जताते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि अस्पताल में घटिया दवा से कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है। शरीफ ने कहा कि उनकी टीम लाहौर के 'पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी' में दवा घोटाले की जांच कर रही है। सरकार ने इन दवाओं के नमूने को परीक्षण के लिए ब्रिटेन एवं फ्रांस भेजा है। शरीफ ने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान घटिया दवा, लाहौर अस्पताल