इमरान खान और रेहम खान (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                लंदन: 
                                        इमरान खान की दूसरी शादी के सिर्फ 10 महीने बाद तलाक पर खत्म होने के दो हफ्ते बाद उनकी दूसरी पत्नी रहीं रेहम खान ने दावा किया है कि उन्हें कहा गया था कि वह रसोईघर में रोटी बनाएंगी और बाहर नजर नहीं आएंगी।
पाकिस्तान के महान क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान और 42 साल की टीवी पत्रकार रेहम ने 30 अक्टूबर को अलग होने का फैसला किया था। इस बीच इस तरह की खबरें थी कि इमरान को राजनीति में रेहान की दखलअंदाजी पसंद नहीं है।
रेहम ने संडे टाइम्स से कहा, 'मुझे वरिष्ठ सलाहकार ने विशेष तौर पर निर्देश दिया था। वे चाहते थे कि मैं रसोईघर में रहूं और रोटियां बनाऊं और बाहर नजर नहीं आऊं।' रेहम ने कहा कि जब से वह और उनकी छोटी बेटी बानी गला में इमरान के मैनसन में पहुंची थी तब से ही उन्हें लग रहा था कि उन्हें दबाया जा रहा है।
रेहम ने कहा कि उनका करियर लगातार समस्या बन रहा था, विशेषकर तब से जब से वह पेशावर में सड़कों पर रहने वाले बच्चों की एंबेसडर बनी। उन्होंने कहा, 'मैं किसी तरह इसका हिस्सा नहीं थी। मैंने कभी बैठकों या किसी अन्य तरह के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन बेशक असुरक्षा थी।' रेहम ने कहा कि उन्होंने हितों के टकराव से बचने के लिए अपना टेलीविजन शो छोड़ दिया और कई महीनों तक काम नहीं किया।
इमरान के बारे में रेहम ने कहा, 'मैंने उससे बात करने की कोशिश की। मैं काफी बात करती हूं, लेकिन आप इमरान खान के साथ ऐसा नहीं कर सकते। आप पर्दों के रंग पर बात नहीं कर सकते, आप सिर्फ राजनीति पर बात कर सकते हो। आप उसके साथ बालीवुड फिल्मों पर बात नहीं कर सकते। अल्लाह को पता है कि मैंने ऐसा करने का प्रयास किया।'
इमरान ने इससे पहले इंग्लैंड की जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ निकाह किया था, जो नौ साल के रिश्ते के बाद जून 2004 में टूट गया था।
रेहम ने भी इमरान से पहले एक और निकाह किया था और उनके तीन बच्चे थे। वह क्षेत्रीय बीबीसी न्यूज में नौकरी छोड़कर 2013 में पाकिस्तान लौटी थी।
                                                                        
                                    
                                पाकिस्तान के महान क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान और 42 साल की टीवी पत्रकार रेहम ने 30 अक्टूबर को अलग होने का फैसला किया था। इस बीच इस तरह की खबरें थी कि इमरान को राजनीति में रेहान की दखलअंदाजी पसंद नहीं है।
रेहम ने संडे टाइम्स से कहा, 'मुझे वरिष्ठ सलाहकार ने विशेष तौर पर निर्देश दिया था। वे चाहते थे कि मैं रसोईघर में रहूं और रोटियां बनाऊं और बाहर नजर नहीं आऊं।' रेहम ने कहा कि जब से वह और उनकी छोटी बेटी बानी गला में इमरान के मैनसन में पहुंची थी तब से ही उन्हें लग रहा था कि उन्हें दबाया जा रहा है।
रेहम ने कहा कि उनका करियर लगातार समस्या बन रहा था, विशेषकर तब से जब से वह पेशावर में सड़कों पर रहने वाले बच्चों की एंबेसडर बनी। उन्होंने कहा, 'मैं किसी तरह इसका हिस्सा नहीं थी। मैंने कभी बैठकों या किसी अन्य तरह के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन बेशक असुरक्षा थी।' रेहम ने कहा कि उन्होंने हितों के टकराव से बचने के लिए अपना टेलीविजन शो छोड़ दिया और कई महीनों तक काम नहीं किया।
इमरान के बारे में रेहम ने कहा, 'मैंने उससे बात करने की कोशिश की। मैं काफी बात करती हूं, लेकिन आप इमरान खान के साथ ऐसा नहीं कर सकते। आप पर्दों के रंग पर बात नहीं कर सकते, आप सिर्फ राजनीति पर बात कर सकते हो। आप उसके साथ बालीवुड फिल्मों पर बात नहीं कर सकते। अल्लाह को पता है कि मैंने ऐसा करने का प्रयास किया।'
इमरान ने इससे पहले इंग्लैंड की जेमिमा गोल्डस्मिथ के साथ निकाह किया था, जो नौ साल के रिश्ते के बाद जून 2004 में टूट गया था।
रेहम ने भी इमरान से पहले एक और निकाह किया था और उनके तीन बच्चे थे। वह क्षेत्रीय बीबीसी न्यूज में नौकरी छोड़कर 2013 में पाकिस्तान लौटी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        इमरान खान, शादी, तलाक, रेहम खान, रसोईघर, Imran, Reham Khan, Politics, Imran Khan, Cricketer, Pakistan, पाकिस्तान, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, जेमिमा गोल्डस्मिथ, Tehreek-e-Insaf, Jemima Goldsmith