डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:
अमेरिका में गुरुवार को एक योग शिक्षिका केरेना वर्जीनिया ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर 18 साल पहले यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए. वर्जीनिया ने न्यूयॉर्क में अपनी वकील ग्लोरिया ऑलरेड के साथ संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी. ग्लोरिया एक सप्ताह पहले भी 10 अन्य महिलाओं को लेकर सामने आई थीं, जिन्होंने ट्रंप पर ऐसे ही आरोप लगाए थे.
वर्जीनिया ने ट्रंप के साथ उस घटना के बारे में विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया, लेकिन संवाददाता सम्मेलन के दौरान वह कई बार 1998 की उस घटना को याद कर रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि वह यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से लौटते वक्त कार का इंतजार कर रही थीं, जब उनका ट्रंप से सामना हुआ था.
उन्होंने कहा, "मैं जानती थी कि वह कौन हैं. लेकिन मैं उनसे कभी मिली नहीं थी. उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे. मैं उस समय हैरान रह गई, जब मैंने उन्हें अपने बारे में बात करते सुना. वह कह रहे थे, 'इसकी तरफ देखो. हमने इसे पहले नहीं देखा. इसके पैर देखो.' जैसे कि मैं कोई वस्तु हूं, इंसान नहीं."
वर्जीनिया के मुताबिक, ट्रंप उनके पास आए. उसका हाथ खींचा और उनके स्तनों को छू लिया.
समाचार एजेंसी एफे ने वर्जिनिया के हवाले से बताया, "मैं सकते में थी. मैं जब पीछे हटी तो उन्होंने कहा, 'क्या तुम जानती नहीं कि मैं कौन हूं? क्या तुम जानती नहीं हो?"'
वर्जीनिया ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, क्योंकि वह इससे शर्मिंदा थीं. हालांकि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं को समर्थन देने के लिए आगे आने का फैसला लिया.
उन्होंने कहा, "मैं ऐसे आरोपों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों के समर्थन में आई हूं. मैं आज यहां अपने लिए, अपने परिवार, विशेष रूप से अपनी बेटी और उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी हूं, जिनके बारे में शक्तिशाली व्यक्ति यह मानकर चलता है कि वह उनका यौन शोषण करने का हकदार है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
वर्जीनिया ने ट्रंप के साथ उस घटना के बारे में विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया, लेकिन संवाददाता सम्मेलन के दौरान वह कई बार 1998 की उस घटना को याद कर रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि वह यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट से लौटते वक्त कार का इंतजार कर रही थीं, जब उनका ट्रंप से सामना हुआ था.
उन्होंने कहा, "मैं जानती थी कि वह कौन हैं. लेकिन मैं उनसे कभी मिली नहीं थी. उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे. मैं उस समय हैरान रह गई, जब मैंने उन्हें अपने बारे में बात करते सुना. वह कह रहे थे, 'इसकी तरफ देखो. हमने इसे पहले नहीं देखा. इसके पैर देखो.' जैसे कि मैं कोई वस्तु हूं, इंसान नहीं."
वर्जीनिया के मुताबिक, ट्रंप उनके पास आए. उसका हाथ खींचा और उनके स्तनों को छू लिया.
समाचार एजेंसी एफे ने वर्जिनिया के हवाले से बताया, "मैं सकते में थी. मैं जब पीछे हटी तो उन्होंने कहा, 'क्या तुम जानती नहीं कि मैं कौन हूं? क्या तुम जानती नहीं हो?"'
वर्जीनिया ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, क्योंकि वह इससे शर्मिंदा थीं. हालांकि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं को समर्थन देने के लिए आगे आने का फैसला लिया.
उन्होंने कहा, "मैं ऐसे आरोपों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों के समर्थन में आई हूं. मैं आज यहां अपने लिए, अपने परिवार, विशेष रूप से अपनी बेटी और उन सभी महिलाओं के साथ खड़ी हूं, जिनके बारे में शक्तिशाली व्यक्ति यह मानकर चलता है कि वह उनका यौन शोषण करने का हकदार है."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, योग शिक्षिका, केरेना वर्जीनिया, राष्ट्रपति चुनाव, America, Donald Trump, Yoga Teacher, Kerena Virginia, Presidential Election