विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2012

अमेरिकी दूतावास पर हमले के लिए यमन ने माफी मांगी

अमेरिकी दूतावास पर हमले के लिए यमन ने माफी मांगी
सना: यमन के राष्ट्रपति अबद-रब्बू मंसूर हादी ने गुरुवार को राजधानी सना में अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के लिए अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा से माफी मांगी है। अमेरिकी दूतावास पर प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

यमन में हुआ यह हमला एक अमेरिकी फिल्म में कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद के अपमान के विरोध में इस्लामी दुनिया में भड़के गुस्से का हिस्सा था।

सबा समाचार एजेंसी के मुताबिक हादी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, मैं सना में अमेरिकी दूतावास पर हुए आक्रामक हमले के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व उनके देश के लोगों से माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया वह भीड़ थी और उसे इसके दूरगामी परिणामों का आभास नहीं था।

यमन के आंतरिक मामलों के मंत्री ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिकी दूतावास के सभी राजनयिकों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है और उनमें से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

अमेरिकी दूतावास के अंदर व आसपास प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों के बीच हुए संघर्ष में तीन लोग मारे गए हैं। संघर्ष में सभी प्रदर्शनकारी व 30 अन्य लोग घायल हुए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Protests In Yemen, US Embassy, Yemen Protests, Anti Islam Movie, इस्लाम विरोधी फिल्म, यमन में प्रदर्शन, अमेरिकी दूतावास पर हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com