विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2011

यमन में हिंसा जारी, पांच लोगों की मौत

Sanaa: यमन में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी सना में गुरुवार को हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। यह हिंसा ऐसे वक्त में हुई है जब एक दिन पहले ही राष्ट्रपति सालेह ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। सेना और सरकार के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों के कैंप में घुसकर लोगों पर फायरिंग कर दी। प्रदर्शनकारी उस समझौते का विरोध कर रहे थे जिसके मुताबिक सालेह के राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद उन पर कोई मुकदमा नहीं चलाया जाएगा। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक सालेह के ऊपर भ्रष्टाचार का मुकदमा तो चलना ही चाहिए साथ ही इतने दिनों से चली आ रही हिंसा में जितने भी लोगों की मौत हुई है उनकी हत्या का मुकदमा भी सालेह पर चलना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन हिंसा, मौत, पांच लोग घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com