सना:
यमन की राजधानी सना के दक्षिण स्थित तैज शहर में सुरक्षा बलों के हाथों 15 सरकारविरोधी प्रदर्शनकारियों के मारे जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई और राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के पद से हटाए जाने एवं देश से सुरक्षित बाहर निकलने की संभावना बढ़ गई है। अल जजीरा की खबरों के मुताबिक हजारों प्रदर्शनकारियों के गलियों, सड़कों से गुजरते हुए फ्रीडम चौराहे की ओर बढ़ने के बाद हिंसा भड़क गई। इस चौराहे पर युवा प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे थे। चैनल के मुताबिक, प्रदर्शनकारी जब गर्वनर मुख्यालय के समीप से गुजर रहे थे तब सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक दिया। सुरक्षाबलों ने उन पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे एवं गोलियां चलाई। इस कार्रवाई में 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कहा, समीप की छतों पर तैनात सैनिकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे कम से कम से 15 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यमन, हिंसा, सालेह