विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2011

मिस्र के बाद अब यमन में प्रदर्शन शुरू

सना: मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के इस्तीफे की खुशी मना रहे काहिरा के प्रदर्शनकारियों से प्रेरित होकर अब यमन में भी क्रांति का बिगुल बजाया जा रहा है। स्थानीय समाचार पत्र 'क्रिश्चियन साइंस मॉनीटर' के मुताबिक यमन के दक्षिणी शहर अदन में प्रदर्शनकारियों ने सऊदी अरब का पुराना झंडा लहराते हुए जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने 'दक्षिण के लिए क्रांति' के नारे लगाए। इस जुलूस से कुछ घंटे पहले यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं। अदन के अलावा दक्षिणी यमन के अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन हुए। अदन की अलगाववादी नेता जाहरा सलेह ने कहा, "होस्नी मुबारक के बाद अब अगला नम्बर यमन का है, मैं जानती हूं।" दक्षिणी अलगाववादी आंदोलन के नेता अली जरल्लाह ने कहा, "अब हमारा आंदोलन मजबूत हो रहा है।" अदन के प्रतिबंधित समाचार पत्र 'अल खय्याम' के प्रबंध सम्पादक तम्माम बशरहील ने कहा, "मिस्र में जो कुछ हुआ उससे इस (दक्षिणी) आंदोलन को मजबूती मिली है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com