चीन ने इन रिपोर्टों को 'अटकलबाजी' करार दिया कि क्षेत्रीय युद्ध जीतने की अपनी क्षमता सुधारने का चीनी जनमुक्ति सेना (पीएलए) का आह्वान करने वाली राष्ट्रपति शी चिनफिंग की टिप्पणी भारत के साथ सीमा पर गतिरोध के संदर्भ में की गई थी और कहा कि दोनों देशों के नेतृत्व दोस्ताना सलाह-मश्विरा से सीमा विवाद हल करने की आम सहमति पर पहुंच गए हैं।
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'आपने कहा कि भारतीय मीडिया यह सवाल पूछ रहे हैं लेकिन मैं मानती हूं कि यह अटकलबाजी हो सकती है।' हुआ ने यह बात तब कही जब उनसे शी की टिप्पणी के संदर्भ में पूछा गया।
दरअसल चीनी राष्ट्रपति ने कल पीएलए से कहा था कि वह 'क्षेत्रीय युद्ध' जीतने के लिए तैयारी रखें और सुनिश्चित करें कि केंद्रीय नेतृत्व के सभी फैसलों का कठोरता से अनुपालन हो।
चीन की समाचार समिति 'शिन्हुआ' की रिपोर्ट के अनुसार तीन दिन की भारत यात्रा से पिछले हफ्ते लौटे शी ने कहा, 'तमाम पीएलए बलों के मुख्यालय सूचना और अपनी युद्धक तैयारी में सुधार करें और प्रौद्योगिकी के इस युग में कोई क्षेत्रीय युद्ध जीतने की अपनी क्षमता बढ़ाएं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं