विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2014

बेहतर काम करने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल हैं मोदी, शी और मर्केल : सर्वेक्षण

बेहतर काम करने वाले शीर्ष नेताओं में शामिल हैं मोदी, शी और मर्केल : सर्वेक्षण
फाइल फोटो
बीजिंग:

जापान की एक मार्केट रिसर्च कंपनी ने बेहतरीन काम करने वाले दुनिया के शीर्ष 30 नेताओं की एक सूची जारी की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे पायदान पर रखा गया है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सूची में पहले स्थान पर हैं। वहीं सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को तीसरे पायदान पर रखा गया है।

इस सर्वेक्षण में लोगों से यह भी पूछा गया था कि वे अपने नेता में कितना विश्वास रखते हैं। टोक्यो की जीएमओ रिसर्च नाम की कंपनी ने इस सर्वेक्षण में 26,000 लोगों की राय ली। सर्वेक्षण में शी, मोदी और मर्केल को लोगों ने 10 में क्रमश: 7.5, 7.3 और 7.2 अंक दिए।

इस सर्वेक्षण के नतीजों को हावर्ड केनेडी स्कूल के ऐश सेंटर फॉर डेमोक्रेटिक गवर्नेंस एंड इनोवेशन ने प्रकाशित किया जबकि इस संस्थान में चीन मामलों के विशेषज्ञ एंथनी साइच ने इसका विश्लेषण किया।

इस सर्वेक्षण में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद को 6.3, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को 6.1 और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को 6.0 अंक मिले। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को 6.6 अंक मिले और वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से जरा सा आगे रहे जिन्हें 6.5 अंक हासिल हुए।

नागरिकों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मामलों से निपटने में अपने नेता की काबिलियत के बारे में पूछने पर क्रमश: 94.8 फीसदी एवं 93.8 फीसदी के साथ शी पहले स्थान पर रहे। मोदी इस मामले में क्रमश: 93.2 और 93.3 फीसदी के साथ दूसरे पायदान पर रहे। पुतिन ने 86.2 एवं 86 फीसदी के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी, शी जिनपिंग, बेहतरीन काम करने नेता, जीएमओ रिसर्च, एंजेला मर्केल, PM Modi, Narendra Modi, Xi Jingping, GMO Research
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com