नेशनल कांग्रेस की शुरूआत में शी जिनपिंग की राजनीतिक विचारधारा पेश की गई थी (फाइल फोटो)
बीजिंग:
राष्ट्रपति शी जिनपिंग की राजनीतिक विचारधारा जल्द ही चीनी स्कूलों के पाठ्यक्रमों में शामिल की जाएगी. विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से एक परिवर्तनकारी नेता के रूप में उनकी छवि मजबूत होगी और बच्चों में राष्ट्रवाद बढ़ाने में मदद मिलेगी.
चीनी मीडिया की खबर के अनुसार शिक्षा मंत्री चेन बाओशेंग ने कहा कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की नेशनल कांग्रेस की शुरूआत में पेश की गई नई विचारधारा देश भर के पाठ्यक्रमों में शामिल की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह विचार पाठ्यपुस्तकों, कक्षाओं और छात्रों के मस्तिष्क में जाएगा. खबर के मुताबिक शी की विचाराधारा पांचवीं या छठी कक्षा में पढ़ाए जाने की संभावना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीनी मीडिया की खबर के अनुसार शिक्षा मंत्री चेन बाओशेंग ने कहा कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना की नेशनल कांग्रेस की शुरूआत में पेश की गई नई विचारधारा देश भर के पाठ्यक्रमों में शामिल की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह विचार पाठ्यपुस्तकों, कक्षाओं और छात्रों के मस्तिष्क में जाएगा. खबर के मुताबिक शी की विचाराधारा पांचवीं या छठी कक्षा में पढ़ाए जाने की संभावना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं