
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोती 2.2 फुट लंबा, एक फुट चौड़ा और 34 किलोग्राम वजनी.
मछुआरे को यह मोती एक विशाल सीपी के भीतर से मिला था.
समुद्र में जाने से पहले भाग्यशाली मानकर उसका स्पर्श करते थे.
प्यटरे प्रिंसेसा शहर की पर्यटन अधिकारी और मछुआरे की रिश्तेदार एलीन अमुराव ने बताया कि व्यक्ति ने 2.2 फुट लंबा, एक फुट चौड़ा और 34 किलोग्राम वजन वाला मोती उसे सुरक्षित रखने के लिए दिया, क्योंकि उसे नए स्थान पर जाना था.
अमुराव ने बताया कि वह मोती उसके घर में एक बेंच पर हफ्तों पड़ा रहा, लेकिन एक दिन उसने इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो यह जानकर हैरान रह गई कि वह विश्व का सबसे बड़ा मोती हो सकता है.
उन्होंने कहा कि मछुआरे, उसके पिता और उसके भाईयों को असमान आकार का यह मोती एक विशाल सीपी के भीतर से मिला था. परिवार ने मोती को एक थैले में डालकर बिस्तर में छिपा दिया और समुद्र में जाने से पहले भाग्यशाली मानकर उसका स्पर्श करते थे. मछुआरा नहीं चाहता था कि उसके बारे में सभी जाने.
बकौल अमुराव उन्होंने, मछुआरे ने और उसके परिवार ने मोती को शहर के मेयर को देने का फैसला किया, जिन्होंने उसे प्यटरे प्रिंसेसा शहर के एक हॉल में शीशे के डिब्बे में पर्यटकों के देखने के लिए रखा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पश्चिमी पालावान द्वीप, फिलिपींस, सबसे बड़ा मोती, मछुआरा, Palawan Island, Philippines, World's Largest Pearl, Philippines Pearl, Fisherman