विज्ञापन

World Top 5: ईरान की सर्वोच्‍च अदालत में गोलीबारी, दो जजों की मौत, हमलावर ने की आत्‍महत्‍या

ईरान के सुप्रीम कोर्ट में गोलीबारी की घटना में जजों की मौत हो गई. हालांकि बाद में हमलावर ने भी आत्‍महत्‍या कर ली.

World Top 5: ईरान की सर्वोच्‍च अदालत में गोलीबारी, दो जजों की मौत, हमलावर ने की आत्‍महत्‍या
नई दिल्‍ली :

मध्‍य तेहरान में ईरान की सर्वोच्च अदालत में गोलीबारी में दो वरिष्ठ जजों की मौत हो गई. न्यायपालिका के मीडिया सेंटर के एक बयान के अनुसार, हत्या एक हथियारबंद व्यक्ति द्वारा की गई थी, जिसने शनिवार सुबह गोली चलाने के बाद आत्‍महत्‍या कर ली. 

  1. ईरान की सर्वोच्‍च अदालत में दो जजों की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्‍या कर दी गई. सिन्हुआ न्‍यूज एजेंसी ने जानकारी दी है कि ईरानी न्यायपालिका की मिज़ान समाचार एजेंसी ने कहा कि दो न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट की शाखा 39 के प्रमुख अली रज़िनी और शाखा 53 के प्रमुख मोहम्मद मोगीसेह थे. हमलावर ने हमले के तुरंत बाद आत्महत्या कर ली. 
  2. डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेंगे. हालांकि ट्रंप के विरोध में हजारों लोग वाशिंगटन डीसी में एकत्र हुए. प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं के अधिकारों ओर एलजीबीटीक्यू मुद्दों और हाशिए पर रहने वाले समूहों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. कई कार्यकर्ता समूहों द्वारा आयोजित डीसी पीपुल्स मार्च लिंकन मेमोरियल के बाहर एक रैली में समाप्‍त होगा. 
  3. दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने राष्‍ट्रपति यूं सुक येओल की हिरासत अवधि बढ़ा दी है. अदालत ने चिंता जताई कि वह अपनी मार्शल लॉ घोषणा से जुड़े सबूतों को नष्ट कर सकते हैं. अदालत के इस ऐलान के बाद उनके समर्थक नाराज हो गए और उन्‍होंने अदालत की इमारत पर हमला कर दिया.  
  4. इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की शुरुआत से पहले शनिवार को मध्य लंदन में फिलिस्तीन समर्थकों ने रैली निकाली, जिसमें हजारों की संख्‍या में लोग जुटे. इस दौरान पुलिस ने 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. ज्‍यादातर लोगों को प्रमुख सरकारी भवनों के पास विरोध प्रदर्शन के लिए अधिकृत परिधि के उल्लंघन के संदेह में हिरासत में लिया गया. 
  5. यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी मिसाइल हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन के नेताओं ने इसे जघन्‍य हमला बताया तो रूस ने इसे प्रतिशोध कहा है. यूक्रेन के  अधिकारियों ने कहा कि देश में अन्य जगहों पर रूसी हमलों में तीन अन्य लोग भी मारे गए.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com