विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2019

Video में देखें दुनिया का सबसे महंगा सांप, जितने में खरीद सकते हैं बंगला

ग्रीन ट्री पाइथन (Green Tree Python). इस सांप की खास बात है इसका रंग. ये पाइथन ग्रीन शेड्स में आता है. वहीं, इनमें नीले रंग का पाइथन और भी रेयर होता है. अपने रंग की वजह से इनकी कीमत करोड़ों में होती है.

Video में देखें दुनिया का सबसे महंगा सांप, जितने में खरीद सकते हैं बंगला
दुनिया का सबसे महंगा सांप...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दुनिया का सबसे महंगा सांप
कीमत में आ सकता है बंगला
इंडोनेशिया में होती है स्मग्लिंग
इंडोनेशिया:

आपने अभी तक बहुत से सांप देखें होंगे, कुछ खतरनाक सांपों की तस्वीरें देखी होंगी. इंडिया से बाहर विदेशों में रह रहे लोगों से आने वाली सांपों की वायरल वीडियोज़ देखे होंगे. लेकिन क्या अभी तक आपने दुनिया के सबसे महंगे सांप की तस्वीर देखी है? जी हां, दुनिया का सबसे महंगा सांप जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. इस कीमत में आप दिल्ली या मुम्बई में बंगला ले सकते हैं.

जी हां, ग्रीन ट्री पाइथन (Green Tree Python). इस सांप की खास बात है इसका रंग. ये पाइथन ग्रीन शेड्स में आता है. वहीं, इनमें नीले रंग का पाइथन और भी रेयर होता है. अपने रंग की वजह से इनकी कीमत करोड़ों में होती है.

AC के शोर से परेशान था शख्स, खोलकर देखा तो निकल गई चीख, खुद ही देखें ये होश उड़ा देने वाली Photo

सांप की ये प्रजाति इंडोनेशिया के द्वीपों, न्यू गिनिया या न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. सांपों को पसंद करने वाले या नॉलेज रखने वालों के बीच, ग्रीन ट्री पाइथन प्रजाति बहुत पॉपुलर है. 

हालांकि, ब्लू पाइथन काफी कम देखें जाते हैं जिस वजह से यह बहुत पॉपुलर हैं.

ग्रीन ट्री पाइथन (Green Tree Python) लंबाई में 2 मीटर लंबा और 1.6 किलोग्राम वजनी हो सकता है. वहीं, फीमेल ग्रीन ट्री पाइथन ज्यादा लंबी और भारी होती हैं. सांपों की ये प्रजाति पेड़ों पर रहती है. खाने में इन्हें सरीसृप और स्तनधारी पसंद है. 

घर में मौजूद 45 सांपों से शख्स था अंजान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, 19 लाख बार देखा गया VIDEO

इंडोनेशिया में ये सांप बहुत पॉपुलर हैं, अपनी करोड़ों की कीमत के चलते इनकी स्मग्लिंग भी जोरों पर होती है. 

ग्रीन ट्री पाइथन की खास वीडियोज़...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: