UKIP पार्टी के नेता नायजेल फराज (फाइल फोटो)
ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने के फैसले को लेकर दुनिया भर से अलग अलग राय सामने आ रही हैं। हालांकि जनमत संग्रह से इस मामले पर पक्ष और विपक्ष में जो फैसला आया है, उसमें बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। 52 प्रतिशत जनता ने ब्रेक्ज़िट के पक्ष में वोट दिया, वहीं 48 प्रतिशत ने विपक्ष में वोट दिया है। दुनिया भर के नेता इस पर अपनी राय सामने रख रहे हैं।
----- ----- -----
क्या है ब्रेक्ज़िट
----- ----- -----
ब्रिटेन की UKIP पार्टी के नेता नायजेल फराज ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि '23 जून का दिन इतिहास में ब्रिटेन की आज़ादी के दिन की तरह याद किया जाएगा।' बताया जाता है कि फराज का राजनीतिक करियर ब्रिटेन के ईयू छोड़ने के अभियान के बल पर ही बन पाया है। जनमत संग्रह चलने के दौरान फराज ने कहा था कि अगर ब्रेक्ज़िट की जीत लोगों की जीत होगी, आम लोगों की और शरीफ लोगों की जीत होगी।'
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ से निकलने के ब्रिटिश लोगों के निर्णय का स्वागत करता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ अमेरिका के ‘‘अनिवार्य भागीदार’’ बने रहेंगे।
----- ----- ----- ----- ----- -----
डेविड कैमरन का बयान
----- ----- ----- ----- ----- -----
स्कॉटलैंड के लिए दूसरे जनमत संग्रह
वहीं स्कॉटलैंड की नेता निकोला स्टरजियोन ने कहा है कि उनकी सरकार स्कॉटलैंड की आज़ादी के लिए दूसरे जनमत संग्रह की योजना का ऐलान करने वाली है। निकोला ने कहा कि उनका देश ईयू में बने रहने की पूरी कोशिश करेगा। गौरतलब है कि स्कॉटलैंड की जनता ने ब्रेक्ज़िट के विरोध में वोट किया था लेकिन इसके बावजूद अब वह ईयू का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि स्कॉटलैंड में 2014 में ब्रिटेन से आज़ादी के लिए जनमतसंग्रह किया गया था। इस जनमतसंग्रह में लोगों ने ब्रिटेन के साथ रहने के लिए वोट दिया था।
----- ----- -----
जेटली का बयान
----- ----- -----
लंदन के मेयर साद़िक खान ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह यह साफ कर देना चाहते हैं कि 'लंदन में रहने वाले हर एक यूरोपियन नागरिक का स्वागत हैं। यह शहर और हम आपके बेशुमार योगदान के लिए आभारी हैं और इस जनमत संग्रह के नतीजों से हमारे रवैये में किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा।' वहीं लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन (ब्रेक्ज़िट के पक्षधर) ने कहा है कि 21वीं सदी में ब्रसेल्स में स्थित फेडरेल सरकार के सिस्टम का हिस्सा बने रहने की कोई जरूरत नहीं है।
ब्रिटेन के निर्णय का सम्मान करता है अमेरिका : ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनका देश यूरोपीय संघ से निकलने के ब्रिटिश लोगों के निर्णय का स्वागत करता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ अमेरिका के ‘‘अनिवार्य भागीदार’’ बने रहेंगे। ऐतिहासिक जनमत संग्रह के नतीजों के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन के लोगों ने बता दिया है तथा हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका एवं ब्रिटेन के बीच विशेष संबंध स्थायी हैं तथा नाटो में ब्रिटेन की सदस्यता अमेरिका की विदेश, सुरक्षा एवं आर्थिक नीति का एक विशेष आधार है।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘ब्रिटेन एवं ईयू अमेरिका के अनिवार्य भागीदार बने रहेंगे। वे अपने मौजूदा संबंधों को लेकर बातचीत शुरू कर रहे हैं ताकि यूरोप, ब्रिटेन, उत्तरी आयरलैंड और पूरे विश्व में स्थिरता, सुरक्षा एवं समृद्धि सुनिश्चित हो सके।’’
ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है कि..
अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है कि ब्रिटेन की जनता ने अपने देश पर नियंत्रण वापस हासिल कर लिया है, अमरीका को भी ऐसा ही करना चाहिए। उधर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने ब्रिटेन के इस फैसले पर बेहद दुख जताया है।
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जरूर कहा कि दिल्ली को भी पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए जनमत संग्रह होना चाहिए। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ब्रेक्जिट से पड़ने वाले लघु और मध्यम प्रभावों से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार।
----- ----- -----
क्या है ब्रेक्ज़िट
----- ----- -----
ब्रिटेन की UKIP पार्टी के नेता नायजेल फराज ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि '23 जून का दिन इतिहास में ब्रिटेन की आज़ादी के दिन की तरह याद किया जाएगा।' बताया जाता है कि फराज का राजनीतिक करियर ब्रिटेन के ईयू छोड़ने के अभियान के बल पर ही बन पाया है। जनमत संग्रह चलने के दौरान फराज ने कहा था कि अगर ब्रेक्ज़िट की जीत लोगों की जीत होगी, आम लोगों की और शरीफ लोगों की जीत होगी।'
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ से निकलने के ब्रिटिश लोगों के निर्णय का स्वागत करता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ अमेरिका के ‘‘अनिवार्य भागीदार’’ बने रहेंगे।
----- ----- ----- ----- ----- -----
डेविड कैमरन का बयान
----- ----- ----- ----- ----- -----
स्कॉटलैंड के लिए दूसरे जनमत संग्रह
वहीं स्कॉटलैंड की नेता निकोला स्टरजियोन ने कहा है कि उनकी सरकार स्कॉटलैंड की आज़ादी के लिए दूसरे जनमत संग्रह की योजना का ऐलान करने वाली है। निकोला ने कहा कि उनका देश ईयू में बने रहने की पूरी कोशिश करेगा। गौरतलब है कि स्कॉटलैंड की जनता ने ब्रेक्ज़िट के विरोध में वोट किया था लेकिन इसके बावजूद अब वह ईयू का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि स्कॉटलैंड में 2014 में ब्रिटेन से आज़ादी के लिए जनमतसंग्रह किया गया था। इस जनमतसंग्रह में लोगों ने ब्रिटेन के साथ रहने के लिए वोट दिया था।
----- ----- -----
जेटली का बयान
----- ----- -----
लंदन के मेयर साद़िक खान ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि वह यह साफ कर देना चाहते हैं कि 'लंदन में रहने वाले हर एक यूरोपियन नागरिक का स्वागत हैं। यह शहर और हम आपके बेशुमार योगदान के लिए आभारी हैं और इस जनमत संग्रह के नतीजों से हमारे रवैये में किसी तरह का बदलाव नहीं आएगा।' वहीं लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन (ब्रेक्ज़िट के पक्षधर) ने कहा है कि 21वीं सदी में ब्रसेल्स में स्थित फेडरेल सरकार के सिस्टम का हिस्सा बने रहने की कोई जरूरत नहीं है।
ब्रिटेन के निर्णय का सम्मान करता है अमेरिका : ओबामा
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उनका देश यूरोपीय संघ से निकलने के ब्रिटिश लोगों के निर्णय का स्वागत करता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ अमेरिका के ‘‘अनिवार्य भागीदार’’ बने रहेंगे। ऐतिहासिक जनमत संग्रह के नतीजों के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन के लोगों ने बता दिया है तथा हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका एवं ब्रिटेन के बीच विशेष संबंध स्थायी हैं तथा नाटो में ब्रिटेन की सदस्यता अमेरिका की विदेश, सुरक्षा एवं आर्थिक नीति का एक विशेष आधार है।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘ब्रिटेन एवं ईयू अमेरिका के अनिवार्य भागीदार बने रहेंगे। वे अपने मौजूदा संबंधों को लेकर बातचीत शुरू कर रहे हैं ताकि यूरोप, ब्रिटेन, उत्तरी आयरलैंड और पूरे विश्व में स्थिरता, सुरक्षा एवं समृद्धि सुनिश्चित हो सके।’’
ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है कि..
अमरीका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है कि ब्रिटेन की जनता ने अपने देश पर नियंत्रण वापस हासिल कर लिया है, अमरीका को भी ऐसा ही करना चाहिए। उधर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने ब्रिटेन के इस फैसले पर बेहद दुख जताया है।
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जरूर कहा कि दिल्ली को भी पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए जनमत संग्रह होना चाहिए। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ब्रेक्जिट से पड़ने वाले लघु और मध्यम प्रभावों से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्रेक्ज़िट, डेविड कैमरन, यूरोपियन संघ, ईयू, यूरोप, डोनाल्ड ट्रंप, Brexit, European Union, EU, Europe, Donald Trump, David Cameron