अमेरिका (US) के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) से NDTV ने एक्सक्लूसिव (Exclusive) बातचीत में उन पर हाल ही में हुए FBI छापों पर सवाल पूछा. इस पर डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की सर्वोच्च खुफिया एजेंसी FBI पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फंसाने के लिए FBI ने उनके घर में फाइलें रखीं. गौरतलब है कि FBI की रेड के दौरान ट्रंप के घर के तहखाने से देश के टॉप सीक्रेट्स की फाइलें मिलीं थीं.
जब आप 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की दोबारा तैयारी कर रहे हैं तब आपके खिलाफ कई आरोप लगाए जा रहे हैं. इस पर आपका क्या कहना है? डॉनल्ड ट्रंप ने इसका जवाब देते हुए कहा, " मेरे घर पर रेड करके उन्होंने बहुत बुरा काम किया. इसका असर जनता पर पड़ा. लेकिन यह उन पर बहुत बुरा असर डालेगा."
ट्रंप से सवाल पूछा गया कि जब यह हुआ तो आप कहां थे और आपको कैसे पता चला? ट्रंप ने बताया कि मैं दूसरी जगह पर था. मैं फ्लोरिडा में था. मुझे एक फोन कॉल से पता चला तो मैंने कहा यह बहुत अजीब है. अमेरिका के लोग इससे खुश नहीं थे. अगर आप इसके नतीजों को देखें तो अमेरिका की जनता इसे लेकर नाराज है. "
लेकिन जब ट्रंप से पूछा गया कि बाइडेन सरकार का कहना है कि आपके खिलाफ गंभीर आरोप हैं, FBI ने आपके घर से टॉप सीक्रेट्स की फाइलें बरामद कीं. और उनकी तस्वीरें भी जारी की थीं, इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह फाइलें FBI ने वहां रखीं थीं. यह एक तरह से मुझे फंसाने की कोशिश थी. ऐसा करना ठीक नहीं था. यह अमेरीकी चुनाव में रूसी दखलअंदाज़ी की छल भरी खबर जैसा था. अमेरिकी राजनीति में आज कल में यह आम हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं