विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर का लोन रद्द किया

विश्व बैंक ने पाकिस्तान को 10 करोड़ डॉलर का लोन रद्द किया
इस्लामाबाद: विश्व बैंक ने पाकिस्तान को एक प्राकृतिक गैस दक्षता के लिए मंजूर किए गए 10 करोड़ डॉलर के लोन को रद्द कर दिया है और कहा है कि पाकिस्तानी वितरण कंपनी द्वारा इसमें जरूरी रुचि नहीं दिखाई गई.

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह परियोजना सुई साउदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) अपने वितरण क्षेत्रों कराची, सिंध और बलूचिस्तान के आंतरिक हिस्सों में शुरू करने वाली थी, जिसका लक्ष्य पाइपलाइन में गैस की प्राकृतिक और वाणिज्यिक हानि कम कर प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बढ़ाना था.

विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस परियोजना के फेल होने के कारण लोन को नामंजूर किया गया है. इसमें कहा गया कि एसएसजीसी के बोर्ड और प्रबंधन, जिनका इस परियोजना में अपर्याप्त स्वामित्व था, लगातार रुचि नहीं दिखाई जिनके कारण इसकी रेटिंग 'असंतोषजनक' की गई. अब बैंक इस परियोजना को 20 करोड़ डॉलर के बदले केवल 2.5 लाख डॉलर का लोन देगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्‍ड बैंक, पाकिस्‍तान को लोन रद्द, प्राकृतिक गैस दक्षता, The World Bank, World Bank Cancelled Loan To Pakistan, Gas Efficiency Project
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com