एक पाकिस्तानी-अमेरिकी महिला को टिक-टॉक (Tik-Tok) पर अपने तलाक के बारे में बात करना भारी पड़ गया. महिला ने उस दर्द को साझा किया था जो किसी रिश्ते के बिगड़ने के बाद तलाक के रूप में मिलता है. लेकिन बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक इससे नाराज होकर उसके छोड़े गए पति ने आकर उसे जान से मार डाला.
यह घटना पिछले महीने शिकागो में हुई थी, जब सानिया खान शिकागो छोड़ने के लिए तैयार थी और टेनसी के लिए जा रही थी. उसके पति की पहचान 36 साल के राहेल अहमद के तौर पर हुई है. राहेल ने सानिया को मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. फॉक्स न्यूज़ के अनुसार, अहमद जॉर्जिया से शिकाहो सानिया को मारने के लिए केवल इसलिए आया क्योंकि उसने टिकटॉक पर अपनी विफल शादी के बारे में बात की.
स्थानीय पुलिस के हवाले से फॉक्स न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पुलिस 18 जुलाई को शाम साढ़े चार बजे मौके पर पहुंची और उसने सानिया खान और अहमद दोनों की लाशें देखीं, उन्हें गोली लगी थी.
पांच साल तक अहमद के साथ डेटिंग करने के बाद सानिया ने उससे जून 2021 में शादी की थी और वो एक साथ शिकागो बस गए थे.
फॉक्स न्यूज़ के अनुसार, इसके बाद अहमद के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उसे गुमशुदा बताया गया था. जॉर्जिया पुलिस ने अपने शिकागो के समकक्षों को बताया कि 36 साल का अहमद 1,100 किलोमीटर की यात्रा कर शादी को "आखिरी अंजाम तक" पहुंचाने गया था.
टिक-टॉक पर सानिया खान उन महिलाओं की आवाज बनीं थीं जो शादी से मिले सदमे और तलाक के लांछन से जूझ रही हैं. बीबीसी के अनुसार, उनकी दोस्तों को महिला की मौत से बहुत धक्का लगा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं