विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

उड़ती फ्लाइट में महिला ने किया दरवाजा खोलने का प्रयास, हिरासत में

उड़ती फ्लाइट में महिला ने किया दरवाजा खोलने का प्रयास, हिरासत में
प्रतीकात्मक चित्र
बॉस्टन: ब्रिटिश एयरवेज के एक हवाई जहाज में नशे की हालत में एक महिला ने उड़ते प्लेन का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। महिला पर साथी यात्रियों ने काबू पाया और प्लेन को लैंडिंग करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि यह हवाई जहाज लंदन से बॉस्टन जा रहा था।

लोगान एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इस महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 30 वर्ष की है और पुलिस का कहना है कि इस महिला का संबंध किसी आतंकी संगठन से नहीं है और ऐसी कोई आशंका भी नहीं है।

ब्रिटिश एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महिला के अभद्र व्यवहार के कारण जहाज के क्रू मेंबर ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश एयरवेज, लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट, British Airways, Logan International Airport