सऊदी अरब एयरलाइन के एक विमान को उड़ान भरने से रुकना पड़ा क्योंकि एक महिला यात्री हवाईअड्डे पर अपने बच्चे को भूल गई थी. टेलीग्राफ डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में सवार महिला को जब याद आया कि वह अपने बच्चे को साथ लाना भूल गई है तो उसने इसके बारे में पायलट को सूचित किया.
इसके बाद कुआलालम्पुर जाने वाले विमान को सऊदी अरब के जेद्दा में किंग अब्दुलअजीज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के अपने द्वार पर लौटना पड़ा.
बेटे ने डाली पिता की उदास तस्वीर - खुद Twitter ने लिखा, 'हम कल सुबह मिलने आ रहे हैं...'
एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इजाजत मांगते हुए पायलट का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वह बड़बड़ाते हुए सुनाई दिया, "भगवान हमारे साथ रहे. क्या हम वापस आए या नहीं."
इससे भी ज्यादा हैरानी कि बात ये थी कि कंट्रोलरों में एक यह कहते हुए सुनाई दिया, "ठीक है, द्वार पर वापस आइए. यह हमारे लिए बिल्कुल नया है."
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जिस वक्त यह हुआ, उस समय विमान हवा में था या उसने उड़ान नहीं भरी थी.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: अब एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन भी होंगे सील, 20 मिनट पहले पहुंचना होगा जरूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं